Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR: आने वाला समय बदलाव का, सागर के विकास को तय करेगा : निधि जैन★ कांग्रेस की चुनाव संचालन, समन्वय और प्रचार प्रसार समिति की बैठक

SAGAR: आने वाला समय बदलाव का, सागर के विकास को तय करेगा : निधि जैन

★ कांग्रेस की चुनाव संचालन, समन्वय और प्रचार प्रसार समिति की बैठक

सागर। नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस पूरी दम के साथ मैदान में उतर रही है,इस आशय का संकल्प सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में लिया गया। बैठक में चुनाव संचालन समिति, समन्वय समिति और प्रचार,प्रसार समिति के सदस्यों ने भाग लिया।


बैठक को संबोधित करते हुए महापौर पद की प्रत्यशी श्रीमती निधी जैन ने कहा आने वाला समय बदलाव का है।अतः आज की बैठक में हम सभी पार्टी जनों को कांग्रेस की जीत का संकल्प लेकर जाना है।
बैठक में पूर्व सांसद नंदलाल चौधरी, पूर्व मंत्री सुरेन्द चौधरी, सुरेन्द चौबे, मदन सोनी, जितेंद्र रोहन, प्रमिला सिंह राजपूत, जिला अध्यक्ष श्रीमती रेखा चौधरी, मुकुल पुरोहित, डॉ अंकलेश्वर दुबे सहित अन्य नेताओं ने भी अपने महत्वपूर्ण सुजाव दिये।



बैठक में स्वदेश जैन,गुड्डू भैया, अशोक श्रीवास्तव, कैलाश सिंघई, राजकुमार कोरी, राकेश राय,मीनाक्षी जैन, मुन्ना चौबे, अवदेश तोमर, हेमचंद जैन, सुल्तान कुरेशी, आशीष ज्योतिष, राहुल चौबे, रमाकांत यादव,भूपेंद्र सिंह मौहास, अभिषेक गौर सहित बड़ी संख्या में पार्टी नेता कार्यकर्ता मौजद थे। बैठक का संचालन रफीक गनी,विजय साहू ने किया।


पंचायत और नगरीय चुनावो से जुड़ी खबरों को पढ़ने ...जुड़े...



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट




Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive