SAGAR : पंचायत चुनाव : 25 जून को पहले चरण में सागर, केसली, रहली विकासखण्ड में होगा मतदान
★ 687 मतदान केन्द्रों पर सुबह 7 बजे से 3 बजे तक वोट डालेंगे पौने चार लाख मतदाता, 3441 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे मतदाता
सागर 24 जून 2022 । सागर जिले में त्रि-स्तरीय पंचायतों के निर्वाचन का पहला चरण षनिवार 25 जून को सागर, केसली, रहली विकासखण्ड में होगा। इन क्षेत्रों में इसी दिन जिला एवं जनपद पंचायतों के सदस्यों और ग्राम पंचायतों के सरपंचों एवं पंचों के चुनाव के लिए वोट डाले जायेंगे। मतदान का समय सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा। तीनों ब्लॉकों में पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। मतदान केन्द्रों पर पुलिस, होमगार्ड के अतिरिक्त स्पेषल पुलिस ऑफीसर भी तैनात रहेंगे। मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा हेतु बेरीकेडिंग भी की गई है। संवेदनषील मतदान केन्द्रों पर सीसीटीव्ही कैमरों से निगरानी होगी।
SAGAR : नाम वापिसी केबाद 14 नगरीय निकायों में 1225 में से 314 नामांकन वापिस ★ नगरनिगम सागर में महापौर के 8 और 48 वार्डो में 208 उम्मीदवार चुनाव मैदान में
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने के अनुसार सागर, केसली, रहली में मतदान के दौरान मतदान केंद्र से 100 मीटर की दूरी के अंदर किसी प्रकार का चुनाव प्रचार करना वर्जित रहेगा। अभ्यर्थी द्वारा लगाए जाने वाले स्टॉल की अनुमति उक्त चिन्हित 100 मीटर की दूरी से बाहर सचिव द्वारा प्रदान की जाएगी। अभ्यर्थी द्वारा लगाए जाने वाले स्टाल में केवल छांव, कुर्सी एवं पानी की व्यवस्था रहेगी अन्य सुविधाएं गतिविधियां वर्जित रहेंगी।
SAGAR : महापौर से लेकर पार्षद तक है उम्मीदवार मीडिया जगत से जुड़े लोग★ एक ही मीडिया संस्थान से कांग्रेस का मेयर और दो पार्षद चुनाव मैदान में ★ एक प्रत्याशी मीडिया की दूसरी पीढ़ी का ★ सबसे कम उम्र की प्रत्याशी है पत्रकार की बेटी शिवानी दुबे
मतदाता
तंग गली कूचों में कांग्रेस का झंडा फहराया, यह शुभ संकेत: निधि जैन★ सागर में जीत का रिकार्ड बनेगा: रेखा चौधरी
मतदान कर्मी
पहले चरण के मतदान को संपन्न करवाने में कुल 3,435 मतदान कर्मी जुटेंगे। सागर ब्लॉक के 254 मतदान केन्द्रों पर 254 मतदान दल मतदान करायेंगे, जिनमें 1270 मतदान कर्मी तैनात रहेंगे। इसके अलावा 127 मतदान कर्मी रिजर्व रहेंगे। रहली ब्लॉक के अंतर्गत 271 मतदान केन्द्रों में 271 मतदान दल में 1355 मतदान कर्मी मतदान की प्रक्रिया को संपन्न करायेंगे जबकि 136 मतदान कर्मी रिजर्व में रहेंगे। इसी प्रकार केसली ब्लॉक के अंतर्गत 162 मतदान केन्द्रों के लिए 162 मतदान दल में 810 मतदान कर्मियों की डयूटी लगाई गई है। यहां भी 81 रिजर्व मतदान कर्मी रहेंगे।सागर के विकास को निंरतर जारी रखने भाजपा को दें आर्शीवाद : मंत्री गोविंद राजपूत ★ महापौर प्रत्याशी संगीता सुशील तिवारी के पक्ष में जनसंपर्क जारी
उम्मीदवार
जिले में पहले चरण के पंचायत निर्वाचन के लिए कुल 3,441 पदों के लिए शनिवार को सुबह 7 बजे से वोट डाले जायेंगे। इनमें सागर ब्लॉक के जिला पंचायत सदस्य के 3, जनपद सदस्य के लिए 24, और सरपंच के 79 तथा 1117 पंच पदो ंके लिए मतदान होगा । इसी प्रकार रहली ब्लॉक में 3 जिला पंचायत सदस्य, 25 जनपद सदस्य, 95 सरपंच तथा 1243 पंच के लिए मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। केसली विकासखण्ड में जिला पंचायत सदस्य के 2, जनपद सदस्य के 18, सरपंच 59 तथा 773 पंच पदो ंके लिए वोट डाले जायेंगे। सागर ब्लॉक की ढाना, मोकलपुर, बामौरा, बहेरिया, गदगद, रूसल्ला, मझगुंवा अहीर और सांईखेड़ा, रहली ब्लॉक में कांसल पिपरिया, कंदंला, पिपरिया गोपाल, मुर्गा दरारिया, बाछलोन, बगरोन, बेलई, दरारिया तिंसी और बमनौदा तथा केसली ब्लॉक की देवरी नाहरमऊ सीटों पर उम्मीदवारों के निर्विरोध निर्वाचन होने के कारण मतदान नहीं होगा। इसके साथ ही सागर में 5 और रहली में 2 जनपद सदस्य पद के लिए निर्विरोध निर्वाचन होने पर मतदान नहीं होगा। इनमें सागर जनपद के वार्ड क्रमांक 3, 4, 5, 11, 24 में जनपद सदस्य का निर्विरोध निर्वाचन हो चुका हैं। इसी प्रकार रहली में वार्ड क्रमांक 2 एवं 18 में भी जनपद सदस्यों का निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। इन वार्डों में भी जनपद सदस्य के लिए वोट नहीं डाले जाएंगे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें