SAGAR : मालथौन, बण्डा, देवरी, बीना में मतदान एक जुलाई को
★ चारों ब्लॉक की त्रि-स्तरीय पंचायतों में 2,173 उम्मीदवार, 2,308 पहले से ही निर्विरोध
सागर 30 जून 2022 ।सागर जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के दूसरे चरण में शुक्रवार एक जुलाई को मालथौन, बण्डा, देवरी और बीना विकासखण्ड की पंचायातों में चुनाव होगा। चारों ब्लॉकों में कुल 3 लाख 82 हजार 367 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इन क्षेत्रों में स्थापित किए गए 702 मतदान केन्द्रों में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। मतदान केन्द्रों और अन्य क्षेत्रों में जिला एवं पुलिस प्रषासन द्वारा सुरक्षा का कड़ा पहरा रहेगा। संवेदनशील मतदन केन्द्रों में किसी भी घटना से निपटने के लिए पुलिस को मुस्तैद रहने को कहा गया है। संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर सीसीटीव्ही कैमरों से निगरानी की व्यवस्था की गई है। जिला कलेक्टर श्री दीपक आर्य और पुलिस अधीक्षक श्री तरूण नायक ने आज विकासखण्डों में मतदान की तैयारियों का जायजा लिया तथा आवष्यक निर्देष दिए।
दूसरे चरण के पंचायत निर्वाचन में मालथौन, बण्डा, देवरी और बीना के मतदाता कुल 2,173 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। इन क्षेत्रों में 2,388 उम्मीदवारों का निर्वाचन तो पहले ही निर्विरोध हो चुका है। निर्विरोध चुने जा चुके उम्मीदवारों की संख्या चुनाव मैदान में उतरे उम्मीदवारों की संख्या से कही अधिक है। चारों ब्लॉक में कुल 826 सीट रिक्त रह गई है। बण्डा विकासखण्ड की एक पंचायत के एक वार्ड में पंच के चुनाव के लिए नाम निर्देशन पत्र जमा कराने वाले अभ्यर्थी का निधन होने से चुनाव प्रत्यादिष्ट का प्रस्ताव राज्य निर्वाचन आयोग को भेज दिया गया है। एक ग्राम पंचायत में एक सरपंच पद के लिए आवेदन प्राप्त नहीं हुआ। इसी तरह मालथौन विकासखण्ड में भी एक ग्राम पंचायत में सरपंच का कोई अभ्यर्थी न होने से शेष 51 पदों के लिए 248 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है।
भाजपा विश्व का सबसे बड़ा अभेद्य संगठन हैः हितानंद शर्मा★ केन्द्र से नगर निगम तक ट्रिपल इंजन की भाजपा सरकार ही करेंगी विकासः मंत्री भूपेन्द्र सिंह★मतदाताओ का मिल रहा है महापौर प्रत्याशी संगीता सुशील तिवारी को आशीर्वाद
चारों विकासखण्ड में 702 मतदान केन्द्रों के लिए गठित 702 मतदान दल मतदान की प्रक्रिया को संपन्न करायेंगे। मतदान दलों में 3,510 मतदान कर्मियों को तैनात किया गया है। मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए सुरक्षा की चॉक-चौबंद व्यवस्था की गई है। मतदान केन्दों में पुलिस, होमगार्ड के अलावा स्पेषल पुलिस ऑफीसर भी तैनात किए गए हैं। सभी सेक्टर अधिकारियों को भी मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर स्थिति पर नजर रखने के लिए कहा गया है। मतदाताओं के अलावा किसी भी अन्य बाहरी व्यक्ति के मतदान केन्द्र पर प्रवेष करने पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी गई है। मतदान केन्द्र से 100 मीटर की दूरी के अंदर किसी प्रकार का चुनाव प्रचार करना भी वर्जित किया गया है। उम्मीदवारों द्वारा 100 मीटर की दूरी से बाहर लगाये जाने वाले स्टॉल में केवल छांव, कुर्सी एवं पानी की व्यवस्था रखने के निर्देष पूर्व में ही दिये जा चके हैं।
कहां कितने उम्मीदवार
विकासखण्ड देवरी-जिला पंचायत के 2 वार्ड में कुल 18 अभ्यर्थी, जनपद पंचायत के 21 वार्ड में से 7 में निर्विरोध तथा शेष 14 वार्ड में 47 अभ्यर्थी चुनाव लड़ेंगे। 71 ग्राम पंचायतों में सरपंच के 71 में से 5 पदों पर निर्विरोध चुनाव होने से शेष 66 पदों के लिए 298 अभ्यर्थी हैं। पंच के 904 वार्ड में से 738 वार्ड में निर्विरोध तथा 109 वार्ड रिक्त होने से शेष 57 वार्ड में 142 अभ्यर्थी चुनाव लड़ेंगे।विकासखण्ड बण्डा-जिला पंचायत के 3 वार्ड में कुल 35 अभ्यर्थी, जनपद पंचायत के 25 वार्ड में से 2 में निर्विरोध तथा शेष 23 वार्ड में 114 अभ्यर्थी चुनाव लड़ेंगे। 78 ग्राम पंचायतों में सरपंच के 78 में से 3 पदों पर निर्विरोध चुनाव होने से तथा एक में आवेदन प्राप्त न होने से शेष 74 पदों के लिए 435 अभ्यर्थी हैं। पंच के 1125 वार्ड में से 767 वार्ड में निर्विरोध तथा 280 वार्ड रिक्त होने से शेष 77 वार्ड में 154 अभ्यर्थी चुनाव लड़ेंगे। एक वार्ड में अभ्यर्थी की मृत्यु होने से चुनाव प्रत्यादिष्ट का प्रस्ताव आयोग को भेजा गया है।
विकासखण्ड मालथौन-जिला पंचायत के 2 वार्ड में कुल 17 अभ्यर्थी, जनपद पंचायत के 18 वार्ड में से एक में निर्विरोध तथा शेष 17 वार्ड में 60 अभ्यर्थी चुनाव लड़ेंगे। 54 ग्राम पंचायतों में सरपंच के 54 में से 2 पदों पर निर्विरोध चुनाव होने से तथा एक में कोई अभ्यर्थी न होने से शेष 51 पदों के लिए 248 अभ्यर्थी हैं। पंच के 611 वार्ड में से 441 वार्ड में निर्विरोध तथा 158 वार्ड रिक्त होने से शेष 12 वार्ड में 26 अभ्यर्थी चुनाव लड़ेंगे।
विकासखण्ड बीना-जिला पंचायत के 2 वार्ड में कुल 9 अभ्यर्थी, जनपद पंचायत के 20 वार्ड में 95 अभ्यर्थी चुनाव लड़ेंगे। 64 ग्राम पंचायतों में सरपंच के 64 में से 2 पदों पर निर्विरोध चुनाव होने से शेष 62 पदों के लिए 334 अभ्यर्थी हैं। पंच के 793 वार्ड में से 450 वार्ड में निर्विरोध तथा 279 वार्ड रिक्त होने से शेष 64 वार्ड में 135 अभ्यर्थी चुनाव लड़ेंगे।
मतदाता
मालथौन, बण्डा, देवरी और बीना के जिला एवं जनपद पंचायतों के सदस्यों और ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं पंचों के निर्वाचन में 3 लाख 82 हजार 367 मतदाता वोट डालेंगे। इनमें 2,02,863 पुरुष और 1,79,497 महिला तथा 7 अन्य मतदाता शामिल हैं। मालथौन विकासखंड में कुल 59,674 मतदाता है, जिनमें पुरुष 31,566, महिला 28,107, अन्य 1 मतदाता है। बण्डा विकासखंड में कुल 1,20,266 है, जिनमें पुरुष 64,203 महिला 56,059 व 4 अन्य मतदाता है, देवरी विकासखंड में कुल 1,11,160 है, जिनमें पुरुष 58,571 महिला 52,588 व 1 अन्य मतदाता है तथा बीना विकासखंड में 91267 मतदाता में से पुरुष 48523, महिला 42743 और एक अन्य वोटर शामिल है ।
मतदान केन्द्र
मालथौन, बण्डा, देवरी और बीना के 702 मतदान केन्द्रों में से मालथौन विकासखण्ड के 127, बण्डा विकासखण्ड के 213, देवरी विकासखण्ड के 198 और बीना विकासखण्ड के 164 मतदान केन्द्र षामिल है। सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की सुविधाओं का ध्यान रखा गया है। इन मतदान केन्द्रों में 222 संवेदनषील मतदान केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। मालथौन विकासखंड में 31 संवेदनशील एवं 96 सामान्य कुल 127 मतदान केंद्र, बण्डा विकासखंड में 97 संवेदनशील एवं 116 सामान्य कुल 213 मतदान केंद्र, देवरी विकासखंड में 65 संवेदनशील एवं 133 सामान्य कुल 198 मतदान केंद्र तथा बीना विकासखंड में 29 संवेदनशील एवं 135 सामान्य कुल 164 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं।
पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में
3,510 मतदान कर्मी 702 मतदान केन्द्रों पर
संपन्न करायेंगे मतदान
सागर 30 जून 2022त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में विकासखण्ड मालथौन, बण्डा, देवरी और बीना में 3 हजार 510 मतदान कर्मी 702 मतदान केन्द्रों पर मतदान संपन्न करायेंगे। जबकि 353 मतदान कर्मियों को रिजर्व में रखा गया है।
मालथौन ब्लॉक के 127 मतदान केन्द्रों पर 127 मतदान दल मतदान करायेंगे, जिनमें 635 मतदान कर्मी तैनात रहेंगे। इसके अलावा 64 मतदान कर्मी रिजर्व रहेंगे। बण्डा ब्लॉक के अंतर्गत 213 मतदान केन्द्रों के 213 मतदान दल में 1065 मतदान कर्मी मतदान की प्रक्रिया को संपन्न करायेंगे, जबकि 107 मतदान कर्मी रिजर्व में रखे जाने है। देवरी ब्लॉक के अंतर्गत 198 मतदान केन्द्रों में 198 मतदान दल में 990 मतदान कर्मियों की डयूटी लगाई गई है। यहां भी 100 रिजर्व मतदान कर्मी रहेंगे। इसी प्रकार बीना ब्लॉक के अंतर्गत 164 मतदान केन्द्रों के 164 मतदान दल में 820 मतदान कर्मी तैनात रहेंगे तो रिजर्व में 82 मतदान कर्मी रहेंगे।
66 सेक्टर अधिकारी तैनात
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य द्वारा द्वितीय चरण के पंचायत चुनाव सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए चार विकासखण्डों में 66 सेक्टर अधिकारी तैनात किए गए है। इनमें विकासखण्ड मालथौन में 12, बण्डा में 18, देवरी में 17 और बीना में 19 सेक्टर अधिकारी तैनात किया गया है।सामग्री के साथ मतदान दल पहुँचे मतदान केन्द्रों पर
मतदान दलों को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नियुक्त अधिकारियों की उपस्थिति में चार विकासखण्ड मुख्यालय से मतदान सामग्री का वितरण किया गया। मतदान दल सामग्री लेकर मतदान केन्द्रों पर पहुँच गए हैं। विकासखण्ड बीना के मतदान दलों ने शासकीय कन्या महाविद्यालय में बनाए गए केन्द्र से सामग्री प्राप्त की। इसी तरह विकासखण्ड खुरई के मतदान दलों ने शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय से सामग्री प्राप्त की। विकासखण्ड मालथौन के मतदान दलों ने शासकीय महाविद्यालय से सामग्री प्राप्त की। विकासखण्ड बण्डा के मतदान दलों ने शासकीय आईटीआई में बनाए गए केन्द्र से सामग्री प्राप्त की। मतदान दलों को आवंटित 154 वाहनों द्वारा निर्धारित रूट से सुरक्षा बल के साथ मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया गया। इनमें 48 बस 50 सीटर, 49 बस 40 सीटर और 57 बस 30 सीटर शामिल हैं। पम्फलेट और पोस्टर पर मुद्रक और प्रकाशक का
नाम, पता अंकित करना आवष्यक
सागर 30 जून 2022स्थानीय निकाय के चुनाव के दौरान अभ्यर्थियों एवं राजनैतिक दलों द्वारा प्रचार के सिलसिले में पम्फलेट, पोस्टर प्रकाशित किए जाते है। इन सभी पम्फलेट, पोस्टर, पर्चे एवं अन्य दस्तावेज पर संबंधित प्रकाशक एवं मुद्रक का नाम एवं पता अंकित करना अनिवार्य है।
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार कोई भी व्यक्ति किसी ऐसी निर्वाचन पुस्तिका या पोस्टर जिसके मुख्य पृष्ट पर उसके मुद्रक और प्रकाशक के नाम और पते न हों, दोनों में से किसी दषा में मुद्रित या प्रकाषित नहीं करेगा और न मुद्रित या प्रकाशित कराएगा। अन्यथा कार्यवाही की जाएगी।
बिना किसी भय के मतदान करें मतदाता -कमिष्नर श्री शुक्ला
संभाग के सभी जिलों में रहेगी पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था-आई.जी.
सागर 30 जून 2022सागर संभाग के आयुक्त श्री मुकेष शुक्ला ने संभाग के जिलों के मतदाताओं से शुक्रवार एक जुलाई को होने जो रहे त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में बिना किसी भय के मतदान करने की अपील की है। श्री शुक्ला ने कहा कि संभाग के सभी जिलों में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान करवाने की व्यवस्था की गई है। सभी मतदाता निष्चिंत होकर अपने मताधिकार का उपयोग कर लोकतंत्र के इस उत्सव में सहभागी बनें।
संभाग के आई.जी. पुलिस श्री अनुराग ने कहा है कि संभाग के जिलों में मतदान को शांतिपूर्वक संपन्न करवाने के लिए सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है। मतदाताओं को बिना किसी डर, लालच या भय के मतदान करना चाहिए। चुनाव में अषांति एवं व्यवधान उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई होगी।
स. क्रमांक 309/2319/2022
वोट ही आपकी शक्ति, इसका उपयोग जरूर करें
कलेक्टर श्री आर्य की मतदाताओं से अपील
निर्भीक होकर मतदान करें-एसपी श्री नायक
सागर 30 जून 2022कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने मालथौन, बण्डा, देवरी और बीना ब्लॉक के मतदाताओं से एक जुलाई को मतदान केन्द्र पहुँचकर मतदान की अपील की है। उन्होंने कहा आपका वोट ही आपकी शक्ति है, इसका उपयोग जरूर करें। उन्होंने बताया कि चारों विकासखण्डों के मतदान केन्द्रों में स्वतंत्र एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न करवाने के साथ ही सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किये गए हैं। मतदान में बाधा डालने वालों पर सख्ती से कार्रवाई होगी। उन्होंने मतदाताओं से अफवाहों और भ्रामक खबरों पर ध्यान न देने को कहा। उन्होंने बताया कि मतदान सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा। सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए आवष्यक प्रबंध किए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक श्री तरूण नायक ने मालथौन, बण्डा, देवरी और बीना ब्लॉक के मतदाताओं से निर्भीक होकर मतदान करने अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि मतदान वाले क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। संवेदनषील मतदान केन्द्रों पर सीसीटीव्ही कैमरों से निगरानी की व्यवस्था रहेगी। श्री नायक ने कहा कि लोकतंत्र के इस महायज्ञ में मतदाताओं को अपनी जिम्मेदारी का परिचय देना चाहिए।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें