SAGAR: नगरीय निकाय चुनाव:12 नगरीय निकायों में 27 प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त
सागर 20 जून 2022। सागर जिले में नगर निगम सागर और नगर पालिका बीना को छोड़कर शेष 12 नगरीय निकायों की संवीक्षा की प्राप्त जानकरी के अनुसार 12 नगरीय निकायों में कुल प्राप्त 817 नामांकन पत्रों में से संवीक्षा के बाद 27 नाम निर्देषन पत्र निरस्त किये गए। अब इन नगरीय निकायों में अभ्यार्थियों की संख्या 790 हो गई है।
सवीक्षा में नगर पालिका रहली में 15 वार्डों के लिये 80 नामांकन प्राप्त हुये थे, सभी विधिमान्य पाये गए और कोई भी निरस्त नही हुआ। नगर पालिका मकरोनिया बुजुर्ग में 18 वार्डों के लिये 122 नामांकन पत्र प्राप्त हुये थे, जिसमें से 2 निरस्त किये गए हैं। नगर परिषद शाहपुर में 15 वार्डो के लिये 63 नामांकन प्राप्त हुये थे, जिसमें से 2 निरस्त किये। नगर परिषद बिलहरा में 15 वार्डों के लिये 57 नामांकन प्राप्त हुये थे, जिसमें से 3 निरस्त किये। नगर परिषद सुरखी में 15 वार्डो के लिये 62 नामांकन में से 3 निरस्त किये। नगर पालिका देवरी में 15 वार्डो के लिये 64 नामांकन पत्र में से 7 निरस्त किये गए। नगर परिषद बण्डा में 15 वार्डो के लिये 96 नामांकन पत्रों में से 2 निरस्त किये गए। नगर परिषद राहतगढ़ में 15 वार्डो के लिये 94 नामांकन पत्र में सभी विधिमान्य पाये गए और कोई भी निरस्त नही हुआ। नगर परिषद शाहगढ़ में 15 वार्डो के लिये 97 नामांकन पत्र प्राप्त हुये थे, जिसमें से 4 निरस्त किये। नगर परिषद मालथौन में 15 वार्डो के लिये 23 नामांकन प्राप्त हुये थे जो विधिमान्य पाए गए और कोई भी निरस्त नही हुआ। नगर परिषद बांदरी में 15 वार्डो के लिये 39 नामांकन पत्र प्राप्त हुये थे, जिसमें से 3 निरस्त किये और नगर परिषद बरोदिया कॅला में 15 वार्डो के लिये प्राप्त 20 नामांकन पत्र में से एक निरस्त किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें