MPPSC : तीन हजार से अधिक परीक्षार्थी रहे गैरहाजिर
★ संभागायुक्त ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण
बीजेपी ने 15 साल में गड्ढो का शहर बना दिया, कांग्रेस करेगी शहर को गड्डा मुक्त : निधि जैन
संभागायुक्त श्री शुक्ला ने बताया कि लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए जिले में 30 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे जिनमें 11318 परीक्षार्थियों को शामिल होना सुनिश्चित किया गया था ।
संभागायुक्त श्री शुक्ला ने सर्वप्रथम उत्कृष्ट विद्यालय सागर में पहुंचकर परीक्षा कक्ष में सूक्ष्मता से निरीक्षण किया एवं केंद्र अध्यक्ष श्री आरके वैद्य से उपस्थिति के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
भाजपा प्रत्याशी विकास का लक्ष्य लेकर पूरी विनम्रता के साथ जनता के बीच जाएंः मंत्री भूपेन्द्र सिंह★ प्रत्याशियों की बैठक आयोजित ★ विधायक शेलेन्द्र जैन ने किया जनसम्पर्क शुरू
संभागायुक्त श्री शुक्ला ने शासकीय कन्या उत्कृष्ट महाविद्यालय परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर प्राचार्य श्रीमती ईला तिवारी से जानकारी प्राप्त की। इसी प्रकार सीएम राईज स्कूल महारानी लक्ष्मीबाई क्रमांक एक में प्राचार्य एवं केंद्र अध्यक्ष श्री विनय दुबे से जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। शासकीय महाविद्यालय मकरोनिया की प्राचार्य श्री केसी जैन एवं स्वामी विवेकानंद टेक्नोलॉजी महाविद्यालय के प्राचार्य श्री बीवी तिवारी से भी चर्चा की एवं निर्देश दिए । संभागायुक्त श्री शुक्ला ने बताया कि समस्त परीक्षा केंद्रों पर लोक सेवा आयोग के निर्देशानुसार समस्त कार्यवाही सुनिश्चित कराई गई थी।
लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा में 9 निरीक्षण के लिए टीमें बनाई गई थी। जिसमें डिप्टी कलेक्टर सुश्री शशि मिश्रा, अनुविभागीय अधिकारी श्री मनोज चौरसिया, तहसीलदार श्री एसके वर्मा, श्री कुलदीप पाराशर, श्री जीएस वर्मा सहित पुलिस अधिकारियों एवं अन्य अधिकारियों ने लगातार परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर परीक्षा शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराई ।
परीक्षा प्रभारी श्री वाय पी सिंह एवं श्री राम कुमार गोस्वामी ने बताया कि आयोग की परीक्षा में कुल सागर जिले में 30 परीक्षा केंद्र तैयार किए गए थे जिसमें 11318 परीक्षार्थियों को दोनों पारियों में शामिल होना था।
उन्होंने बताया कि आयोग की प्रारंभिक परीक्षा की प्रथम पारी में 8253 परीक्षार्थी कुल 72 .9 प्रतिशत एवं शाम की पारी में 8200 परीक्षार्थी कुल 71.5 प्रतिषत शामिल हुए। उन्होंने बताया कि प्रातः कालीन पारी में 3065 एवं शाम की पारी में 3118 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें