तंग गली कूचों में कांग्रेस का झंडा फहराया, यह शुभ संकेत: निधि जैन
★ सागर में जीत का रिकार्ड बनेगा: रेखा चौधरी
सागर। नगर निगम के चुनाव में कांग्रेस की जीत का रिकॉर्ड बनेगा। जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती रेखा चौधरी का कहना है इस बार पूरी ताकत से पार्टी महापौर औऱ पार्षद का चुनाव लड़ रही है, इसका नतीजा मतगणना के दिन सामने आएगा। हम जीत का रिकार्ड बनेगे।
जवाहरगंज औऱ कटरा वार्ड को उन्होंने शहर का आर्दश वार्ड बनाने के रूप में विकसित करने का भरोसा दिलाया।
श्रीमती निधी सुनील जैन ने बताया यह दोनों वार्ड व्यापारिक क्षेत्र है, व्यापारियों से सुझाब लेकर इस क्षेत्र को विकसित किया जायेगा।
इन अवसर पर पूर्व विधायक सुनील जैन ने कहा आप लोगो ने बीजेपी की परिषद और प्रशासक का कार्यकाल देखा है, आपकी वोट से निगम में कांग्रेस की परिषद बनने से शहर को सुविधायुक्त बनाने का पुरा प्रयास आपकी महापौर श्रीमती निधी जैन करेगी, मैं आप लोगों को यह विश्वास दिलाता हूं।
जनसंपर्क चुनाव प्रभारी सुरेन्द सुहाने, चुनाव संचालक रामकुमार पचौरी, पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी, पूर्व नगर अध्यक्ष जगदीश यादव, वरिष्ठ नेता भोलेश्वर तिवारी, प्रशांत समैया, प्रभात जैन,अंकित जैन हिंनोद, नरेन्द्र सोनी,पंकज सिंघई, पूर्व जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती प्रमिला राजपूत, रंजीता राणा, भावना तिवारी,सरोज तिवारी, अरुणा चौबे, शालिनी तिवारी, नेहा तिवारी, रमाकांत यादव,मो,इजहार खान,शानू,अर्पित जैन, हर्ष नामदेव,अक्षय दुबे सहित बड़ी संख्या में तीनों वार्ड के पार्टी जन औऱ नागरिक मौजूद थे।
सागर। शुक्रवार दोपहर 3 बजे से धरश्री वार्ड में महापौर उम्मीदवार श्रीमती निधि सुनील जैन के निवास पर मंडलम और सेक्टर प्रभारियों की आवश्यक बैठक कल आयोजित की गई है। चुनाव प्रभारी सुरेन्द सुहाने, चुनाव संचालक रामकुमार पचौरी ने उपरोक्त पदाधिकारीओ से बैठक में शामिल होने की अपील की है।
वार्ड प्रभारियों की बैठक शाम 5 बजे से।
सागर। चुनाव में जीत की राणनीति बनाने कांग्रेस पार्टी में बैठकों का दौर शुरू हो गया है। इसी क्रम में शुक्रवार शाम 5 बजे पूर्व विधायक सुनील जैन के धर्मशी वार्ड में निवास पर शहर के सभी 48 वार्ड प्रभारियों की बैठक आयोजित की गई है। चुनाव प्रभारी सुरेंद्र सुहाने,चुनाव संचालक रामकुमार पचौरी ने बताया बैठक में महापौर उम्मीदवार श्रीमती निधि सुनील जैन सहित अन्य नेता प्रभारियों से चुनाव गतिविधियों पर चर्चा करेंगे।
युवक कांग्रेस की अहम भूमिका: राहुल चौबे
जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे का कहना है, शहर और जिले में युवक कांग्रेस से सभी साथी चुनाव में पूरी ताकत से चुनाव में सक्रीय भूमिका निभा रही है। सभी साथियों के सहयोग से सागर नगर निगम में कांग्रेस का महापौर और परिषद चुनकर आएगी।
जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे का कहना है, शहर और जिले में युवक कांग्रेस से सभी साथी चुनाव में पूरी ताकत से चुनाव में सक्रीय भूमिका निभा रही है। सभी साथियों के सहयोग से सागर नगर निगम में कांग्रेस का महापौर और परिषद चुनकर आएगी।
तंग गली कूचों में कांग्रेस की झंडा फहराया, यह शुभ संकेत: निधि जैन
कांग्रेस की महापौर उम्मीदवार श्रीमती निधी सुनील जैन का जनसंपर्क परकोटा वार्ड की तंग गलियों से शुरु हुआ,जहां हर घर में कांग्रेस पार्टी का झंडा देख श्रीमती जैन कहने लगी ,यह शुभ संकेत और बीजेपी से जनता का मोहभंग होना बता रहा है।
आज के जनसंपर्क की शुरुआत परकोटा वार्ड में साई मंदिर में पूजा अर्चना से हुई। दोपहर में जम्सम्पर्क के दौरान उन्होंने जैन आचार्य श्री देवनंदी महाराज से मोबाइल पर चर्चा कर आर्शीवाद लिया।
उनके साथ परकोटा वार्ड के उम्मीदवार एड, गोपाल तिवारी, जवाहरगंज वार्ड की उम्मीदवार श्रीमती कविता विजय साहू औऱ कटरा वार्ड की उम्मीदवार श्रीमती श्रीमती सुलेखा राय सहित पार्टी ने नेता थे।
आज के जनसंपर्क की शुरुआत परकोटा वार्ड में साई मंदिर में पूजा अर्चना से हुई। दोपहर में जम्सम्पर्क के दौरान उन्होंने जैन आचार्य श्री देवनंदी महाराज से मोबाइल पर चर्चा कर आर्शीवाद लिया।
उनके साथ परकोटा वार्ड के उम्मीदवार एड, गोपाल तिवारी, जवाहरगंज वार्ड की उम्मीदवार श्रीमती कविता विजय साहू औऱ कटरा वार्ड की उम्मीदवार श्रीमती श्रीमती सुलेखा राय सहित पार्टी ने नेता थे।
परकोटा वार्ड की तंग गलियों के निवासियों ने उन्हें नलों पानी कम प्रेसर से आना, स्ट्रीट लाइट बंद रहने, नियमित साफ सफाई नही होने की समस्या से अवगत कराया।
वार्ड के लोगों से चर्चा करते हुए श्रीमती जैन ने कहा,आप कांग्रेस का महापौर व पार्षद चुनकर निगम परिषद में भेजे, नई परिषद बनने के एक माह बाद आपके वार्ड में यह समस्या नहीं रहेगीं।
वार्ड के लोगों से चर्चा करते हुए श्रीमती जैन ने कहा,आप कांग्रेस का महापौर व पार्षद चुनकर निगम परिषद में भेजे, नई परिषद बनने के एक माह बाद आपके वार्ड में यह समस्या नहीं रहेगीं।
जवाहरगंज औऱ कटरा वार्ड को उन्होंने शहर का आर्दश वार्ड बनाने के रूप में विकसित करने का भरोसा दिलाया।
श्रीमती निधी सुनील जैन ने बताया यह दोनों वार्ड व्यापारिक क्षेत्र है, व्यापारियों से सुझाब लेकर इस क्षेत्र को विकसित किया जायेगा।
इन अवसर पर पूर्व विधायक सुनील जैन ने कहा आप लोगो ने बीजेपी की परिषद और प्रशासक का कार्यकाल देखा है, आपकी वोट से निगम में कांग्रेस की परिषद बनने से शहर को सुविधायुक्त बनाने का पुरा प्रयास आपकी महापौर श्रीमती निधी जैन करेगी, मैं आप लोगों को यह विश्वास दिलाता हूं।
जनसंपर्क चुनाव प्रभारी सुरेन्द सुहाने, चुनाव संचालक रामकुमार पचौरी, पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी, पूर्व नगर अध्यक्ष जगदीश यादव, वरिष्ठ नेता भोलेश्वर तिवारी, प्रशांत समैया, प्रभात जैन,अंकित जैन हिंनोद, नरेन्द्र सोनी,पंकज सिंघई, पूर्व जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती प्रमिला राजपूत, रंजीता राणा, भावना तिवारी,सरोज तिवारी, अरुणा चौबे, शालिनी तिवारी, नेहा तिवारी, रमाकांत यादव,मो,इजहार खान,शानू,अर्पित जैन, हर्ष नामदेव,अक्षय दुबे सहित बड़ी संख्या में तीनों वार्ड के पार्टी जन औऱ नागरिक मौजूद थे।
मंडलम, सेक्टर प्रभारियों की बैठक 24 जून को
सागर। शुक्रवार दोपहर 3 बजे से धरश्री वार्ड में महापौर उम्मीदवार श्रीमती निधि सुनील जैन के निवास पर मंडलम और सेक्टर प्रभारियों की आवश्यक बैठक कल आयोजित की गई है। चुनाव प्रभारी सुरेन्द सुहाने, चुनाव संचालक रामकुमार पचौरी ने उपरोक्त पदाधिकारीओ से बैठक में शामिल होने की अपील की है।
वार्ड प्रभारियों की बैठक शाम 5 बजे से।
सागर। चुनाव में जीत की राणनीति बनाने कांग्रेस पार्टी में बैठकों का दौर शुरू हो गया है। इसी क्रम में शुक्रवार शाम 5 बजे पूर्व विधायक सुनील जैन के धर्मशी वार्ड में निवास पर शहर के सभी 48 वार्ड प्रभारियों की बैठक आयोजित की गई है। चुनाव प्रभारी सुरेंद्र सुहाने,चुनाव संचालक रामकुमार पचौरी ने बताया बैठक में महापौर उम्मीदवार श्रीमती निधि सुनील जैन सहित अन्य नेता प्रभारियों से चुनाव गतिविधियों पर चर्चा करेंगे।
25 साल विनाश के बनाम 5 साल विकास के" को मुख्य चुनावी मुद्दा बनाकर ,कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चोधरी भी अब मैदानी स्तर पर मोर्चा सम्हाला
नगर निगम चुनाव में नाम वापसी प्रक्रिया के बाद जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी भी अब मैदान में कूदकर चुनावी मोर्चाबंदी शुरू कर दी है। उन्होंने गुरुवार को अनुसूचित जाति बहुल क्षेत्र गुरुगोविंद सिंह वार्ड व विट्ठलनगर पहुंचकर कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन व पार्षद के लिए शशि महेश जाटव व गणेश अहिरवार को भारी बहुमत से जिताने की अपील की। उन्होंने अपने प्रचार में "25 साल विनाश के बनाम 5 साल विकास के" को मुख्य चुनावी मुद्दा बनाकर जनसमर्थन मांगा। इस दौरान उन्होंने वार्ड में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन भी किया।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने आज विट्ठल नगर में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद गुरुगोविंद सिंह वार्ड से पार्षद प्रत्याशी शशि महेश जाटव व गुरुगोविंदसिंह वार्ड प्रत्याशी गणेश अहिरवार महेश जाटव पवन जाटव रोहित मांडले कमलेश अहिरवार साजिद राईन वीरेंद्र महावते देवेंद्र सन्ना भाईजान गणेश जाटव वीरेंद्र जाटव अनिल कुमार संतोष यादव महेश अहिरवार सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनता के साथ मतदाताओं के बीच पहुंचकर कहा कि 25 सालों से नगर निगम में भाजपा की परिषद ने शहर में मूलभूत सुविधाएं जुटाने की तरफ बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि नगर सरकार बनाने के लिए कांग्रेस को आप सिर्फ 5 साल दीजिए फिर आपको दूसरे दलों की तरफ देखने की जरूरत महसूस नहीं होगी। उन्होंने बीएलसी आवास योजना पेंशन तथा राशन वितरण के साथ शहर की बदहाली के लिए 25 सालों की भाजपा की निगम परिषद को जिम्मेदार माना।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें