Editor: Vinod Arya | 94244 37885

नगरीय निकाय चुनाव को लेकर युवक कांग्रेस की बैठक , पार्टी को जिताने का लिया संकल्प

नगरीय निकाय चुनाव को लेकर युवक कांग्रेस की  बैठक , पार्टी को जिताने का  लिया संकल्प


सागर। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर युवक कांग्रेस की विशाल  बैठक का आयोजन तिलकगंज स्थित एक निजी गार्डन में युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल चौबे की अध्यक्षता मे संपन्न हुआ।  जिसमें सागर महापौर प्रत्याशी निधि सुनील जैन विशेष रुप से बैठक में शामिल रही। बैठक में नगरीय निकाय चुनाव मैं कांग्रेस का महापौर एवं वार्ड पार्षद प्रत्याशियों को जिताने को लेकर उन्होंने नीति पर चर्चा हुई। 


युवक कांग्रेस की इस बैठक मे सागर शहर के तमाम वरिष्ठ कांग्रेसजन विशेष रूप से शामिल रहे।  जिसमे पूर्व देवरी विधायक सुनील जैन, शहर कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष पुरषोत्तम मुन्ना चौबे, नगरीय निकाय चुनाव सागर प्रभारी सुरेंद्र सुहाने, पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी, रामकुमार पचौरी, अमित रामजी दुबे, व्यापारी संघ अध्यक्ष भीष्म राजपूत, राजकुमार पचौरी, मुकुल पुरोहित, मेहजबीन अली, प्रशांत समैया, गोवर्धन रैकवार, शरद पुरोहित, सिंटू कटारे, हेमराज रजक, विजय साहू, अलीम खान तज्जू, इरशाद पप्पू पहलवान, अकरम पहलवान, रवि केशरवानी, जितेंद्र चौधरी, अंकित जैन हिन्नौद, चन्दन सुहाने, ज़ैद खान, व्यापारी संघ की तरफ से डा. सच्चानन्द पंजवानी, सचिन संगतानी, राजलदास जसूजा, सुनील जसवानी, दिलीप लहरवानी, राजा हसानी, विजय छत्तानि, राजा ननवानी, चक्रेश रोहित, धीरज वाल्मीकि, पप्पू दरयानी, पवन जाटव, हनीफ ठेकेदार,समीर खान, आशीष साहू, साबिर अली सब्बू, वसीम नेता, सहजाद निहारिया, गौरव घोषी, राज यादव, आनंद अहिरवार, आदिल राइन, आशु अली, अरबाज अली, अबरार बाबू,  अभिषेक, अंकुर दुबे, सुनील पावा, सफीक राइन,शकील राइन, श्रीदास रैकवार, शाहरुख़ खान रिंकू, आदित्य चौधरी, नैतिक चौधरी, अनिल दक्ष, हिमांशु चौधरी,उमेश ठेकेदार, इस बैठक मे भाजपा छोड़कर कांग्रेस मे शामिल हुए दीपक अहिरवार, सुनील अहिरवार, मूलचंद अहिरवार, राजा अहिरवार, बैठक का संचालन आशीष ज्योतिषी जी ने किया। आभार व्यक्त व्यक्त ज़ैद खान ने किया। 



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive