Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी निधि सुनील जैन का हुआ स्वागत

कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी निधि सुनील जैन का हुआ स्वागत

सागर।शहर के राजीव नगर वार्ड में कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री रामकुमार पचौरी के निवास पर नगर निगम चुनाव मे कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी श्रीमति निधि सुनील जैन का भव्य स्वागत हुआ।



तत्पश्चात् चुनावी रणनीति को लेकर बैठक का आयोजन हुआ जिसमे चुनाव मे विजयश्री प्राप्त करने सभी कांग्रेसियों ने अपने-अपने विचार रखे। बैठक का संचालन प्रदेश महासचिव सेवादल विजय साहू ने और आभार मुन्ना विश्वकर्मी आनंद हैला ने माना। 

बैठक मे प्रदेश उपाध्यक्ष अमित दुबे रामजी,प्रदेश महासचिव मुकुल पुरोहित,सुरेंद्र सुहाने,सिंटू कटारे,महेश जाटव,प्रदीप गुप्ता,राकेश राय,राजा राय, पकंज सिंघई, रफीक गनी,सुल्तान कुरैशी,ओंकार साहू, रूपेश जडिया,उत्तम तावडे,संजू घोषी,अजय जैन,गब्बर पठान,देवेन्द्र तिवारी,छोटू वाल्मीकि, मोनू,बृजेन्द्र नगरिया,राजेश उपाध्याय,संजय व्यास,अंकुर यादव,निक्की यादव,गोलू पचौरी,गोपाल पचौरी,राजा पचौरी,आदि उपस्थित रहे।

आचार्य श्री से लिया आशीर्वाद

आचार्य गुरुवर श्री विद्यासागर जी महामुनि राज से छिंदवाड़ा के पास ग्राम हर्रई में जाकर आज नगर निगम सागर की महापौर प्रत्याशी श्री मति निधि जैन , पूर्व विधायक सुनील जैन ने आशीर्वाद लिया आचार्य श्री ने निधि से कहा यह परोपकार का कार्य है अवश्य करें मेरा आशीर्वाद है।न


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive