Editor: Vinod Arya | 94244 37885

पूर्व सीएम कमलनाथ का रोड शो,कांग्रेस ने दिखाई ताकत★देखे: फोटो फीचर

पूर्व सीएम कमलनाथ का रोड शो,कांग्रेस ने दिखाई ताकत

★देखे:  फोटो फीचर

सागर । पूर्व मुख्यमंत्री तथा मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री कमलनाथ नगरीय निकाय चुनाव में भाग लेने सागर पहुंचे। यहां आकर उन्होंने महापौर प्रत्याशी निधि सुनील जैन तथा वार्ड पार्षदों के समर्थन में विशाल रोड से निकालकर उन्हें भारी बहुमत से जिताने की अपील की। उन्होंने बालाजी  मंदिर में हनुमान जी सरकार की पूजा अर्चना की तथा गुरुद्वारे पहुंच कर माथा टेका व अरदास की। रास्ते में डॉ हरीसिंह गौर तथा डॉ अंबेडकर की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण भी किया। इससे पहले उन्होंने सेवादल के ध्वजवंदन कार्यक्रम में हिस्सा लेकर तिरंगा ध्वज फहराया व सलामी दी। श्री कमलनाथ ने पत्रकार वार्ता कर भाजपा पर तीखे हमले भी किए।



हेलीपैड पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी व स्वदेश जैन महापौर प्रत्याशी निधि सुनील जैन प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी विधायक तरवर सिंह लोधी पूर्व विधायक सुनील जैन चुनाव प्रभारी सुरेंद्र सुहाने संचालक रामकुमार पचौरी प उपाध्यक्ष त्रिलोकी नाथ कटारे कार्यक्रम समन्वयक व प्रदेश मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता , प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक एआईसीसी सदस्य भूपेंद्र सिंह मोहसा ,राजकुमार पचौरी, अमित राम जी दुबे समेत कई वरिष्ठ नेताओं पदाधिकारियों ने उनका पुष्पहार गुलदस्तों व सूत की माला से आत्मीय और गरिमामय स्वागत कर उनकी आगवानी की। उनके साथ पूर्व मंत्री व सागर जिले के प्रभारी पीसी शर्मा भी सागर पहुंचे।
सेवादल ने किया झंडावंदन



श्री कमलनाथ ने यहां आकर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे द्वारा आयोजित ध्वजवंदन कार्यक्रम में पहुंचकर तिरंगा ध्वज फहराया तथा सलामी दी। ध्वज परेड में पहुंचने पर सिंटू कटारे व सेवादल के प्रादेशिक मीडिया समन्वयक डॉ संदीप सबलोक ने सूत की माला से उनका स्वागत किया। इस दौरान राजाराम सरवैया प्रीतम यादव कल्लू पटेल आनंद हैला आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे। ध्वज परेड का संचालन द्वारका चौधरी ने किया।

बालाजी के किये दर्शन

श्री कमलनाथ ने बालाजी मंदिर पहुंचकर हनुमान जी सरकार के दर्शन किए व पूजा अर्चना कर सागर समेत पूरे प्रदेश व देश में सुख शांति व विकास करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। 
पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ यहां से खुली जीप में सवार हुए। उनके साथ महापौर प्रत्याशी निधि सुनील जैन , अध्यक्ष रेखा चौधरी व स्वदेश जैन पूर्व मंत्री पीसी शर्मा व सुरेंद्र चौधरी पूर्व विधायक सुनील जैन , पूर्व विधायक पारुल साहू भी सवार होकर शहर की मुख्य सड़कों पर भव्य रोड शो निकला जो भगवानगंज स्थित गुरुद्वारे के पास समाप्त हुआ।



6 किलोमीटर लम्बा जुलूस
धर्मश्री से शुरू हुआ करीब 6 किलोमीटर लंबा रोड शो पंत नगर गोलाकुआ इतवारा बाजार सराफा पारस टाकीज कोतवाली होकर तीनबत्ती पहुंचा। यहां श्री कमलनाथ ने जीप से उतरकर विवि के संस्थापक डॉ हरीसिंह गौर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हे नमन किया और पुनः खुली जीप में सवार हुए।यहां से कटरा बाजार जामा मस्जिद गुजराती बाजार राधा तिराहा अप्सरा टाकीज होकर भगवानगंज पहुंचे।
अम्बेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया,गुरुद्वारा में टेका मत्था

यहां उन्होंने संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संवैधानिक मूल्यों की रक्षा का संकल्प लिया। श्री कमलनाथ यहां से भगवानगंज गुरुद्वारा पहुंचे। यहां उन्होंने माथा टेककर अरदास की। सिंगसभा के प्रधान जी तथा गुरजीत सिंह अहलूवालिया जितेंद्र सिंह चावला आदि ने उन्हें सरोपा तथा कृपाण भेंट कर लोकतंत्र की लड़ाई जीतने की शुभकामनाएं दीं।
जगह जगह स्वागत हुआ कमलनाथ का

रोड शो के सम्पूर्ण मार्ग में जगह जगह स्वागत द्वार व मंच लगाकर फूलमाला पुष्पवर्षा व आतिशबाजी चला कर नगरवासियों पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ ही पार्षद प्रत्याशियों व विभिन्न संगठनों ने उनका स्वागत किया।
 इनमे प्रमुख रूप से युवा कांग्रेस के राहुल चौबे स्वर्णकार समाज नगर निगम व्यापारी संघ , मनोज सबलोक लकी सोनी आदि के अलावा पार्षद प्रत्याशी भावना रोहण,  रिचा सिंह नीलोफर चमन अंसारी रेखा सोनी बब्बू यादव बलराम घोषी ताहिर खान अर्चना सिलाकारी माया हेमराज रजक कविता विजय साहू सुलेखा राकेश राय ओंकार साहू सरोज साहू सुनील सिंह दीवान सिंह नीलू चढ़ार आदि ने अलग अलग जगहों पर फूलमाला व पुष्पवर्षा से स्वागत किया।


जोश बनाये रखें: कमलनाथ


रोड शो के समापन पर खुली की जीप से ही  जनता को  संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री कमलनाथ ने कहा कि सागर के कार्यकर्ताओं में जोश देखने को मिल रहा है, इसे नगर निगम और आने वाले विधानसभा चुनाव तक बरकरार रखना है, जिससे आने वाले समय में आप लोगों और जनता को उत्पीड़न औऱ जुल्म से  छुटकारा मिल सके।

जनता कांग्रेस के पक्ष में: निधि जैन

महापौर उम्मीदवार श्रीमति निधी सुनील जैन ने इस मौके पर  कहा इस बार नगर निगम चुनाव में जनता का रूख कांग्रेस की ओर है। वार्ड में जनसंपर्क के दौरान लोग कहने लगे है, बीजेपी सरकार के कार्यकाल में दिखावा अधिक औऱ काम कम हो रहे है, शहर की जनता बदलाव का मन बना चुकी है।

कांग्रेस महापौर प्रत्याशी श्रीमती निधि जैन ने शास्त्री वार्ड, संत रविदास वार्ड में किया जनसंपर्क

कांग्रेस की महापौर पद की प्रत्याशी श्रीमती निधि जैन ने रविवार को लाल बहादुर शास्त्री वार्ड एवं संत रविदास वार्ड में  घर घर जाकर जनसंपर्क किया। इस दौरान पार्षद उम्मीदवार उनके साथ थे। वार्ड के लोगों  ने उन्हें वार्ड की तमाम समस्याओं से भी अवगत कराया। श्रीमती निधि जैन ने कहा कि भाजपा  के शासनकाल में शहर के सभी वार्ड दुर्दशा का शिकार है।  लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। वार्ड वासियों की समस्याओं को हल कराना प्रथम प्राथमिकता रहेगी। जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती निधि जैन को वार्ड वासियों ने बताया कि सड़कें पूरी तरह से उखड़ गई है। नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है । जर्जर सड़कों के कारण लोग आए दिन दुर्घटना का शिकार भी हो रहे हें।  श्रीमती निधि जैन ने स्वयं देखा कि संत रविदास वार्ड एवं शास्त्री वार्ड में नालियां काफी सकरी है।सड़कें उबड़ खाबड़ हैं और हालात यह है कि लोगों को पैदल चलने में परेशानी होती है।उन्होंने वार्ड के नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना तथा कहा कि आप सभी का आशीर्वाद रहा तो पांच साल में किसी भी वार्ड में कोई समस्या नहीं रहेगी।नालियों का चौड़ीकरण एवं सड़कों का निर्माण प्राथमिकता से किया जाएगा। जनसंपर्क के दौरान दोनों वार्डों के लोगों में कांग्रेस प्रत्याशी को लेकर उत्साहजनक माहौल रहा।मतदाताओं ने उनका पुष्पमाला पहनाकर एवं टीका लगाकर  जगह जगह स्वागत किया।
 जनसंपर्क के दौरान महापौर प्रत्याशी श्रीमती निधि जैन के साथ पूर्व विधायक सुनील जैन, चुनाव प्रभारी सुरेंद्र सुहाने, चुनाव संचालक राम कुमार पचौरी, शास्त्री वार्ड से पार्षद प्रत्याशी श्रीमती देवका विश्वकर्मा, संत रविदास वार्ड  से प्रत्याशी श्रीमती माला भीष्म राजपूत के अलावा वार्ड प्रभारी कल्लू पटेल, शैलेंद्र तोमर, प्रदीप धामेचा, रक्षा विश्वकर्मा, राशिद खान, ज्योति यादव, कोमल यादव,  सुरेश सोनी, संजू अहिरवार, नारायण बाबा, रामरानी बाई, नारायण अहिरवार, प्रताप अहिरवार,  शौकत खान, रवि चौधरी, गोविंद अहिरवार, राजकुमार अहिरवार, नीरज, तुलसी, वंशी बाबा के अलावा बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी, कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल थे।

सुधासागर महाराज से लिया आशीर्वाद:

कांग्रेस से महापौर पद की प्रत्याशी श्रीमती निधि जैन ने शास्त्री वार्ड में विराजमान मुनि श्री सुधा सागर जी महाराज से आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर पूर्व विधायक सुनील जैन, अंकित जैन हिन्नौद, रोहित जैन सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं जैन समाज के लोग उपस्थित थे।

    
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive