Editor: Vinod Arya | 94244 37885

श्रीमदभागवत कथा:कलश यात्रा का किया भव्य स्वागत

श्रीमदभागवत कथा:कलश यात्रा का किया भव्य स्वागत

सागर। मोहननगर वार्ड में बब्बू महाराज की मढिया पर श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है, कथा वाचक राष्ट्रीय संत विपिन बिहारी"साथीजी" एवं नवीन बिहारी "साथीजी" के मुखारबिंद से समस्त धर्मप्रेमी बंधु कथा को श्रवण करेगे। कथा 20 जून से रात्रि 8 बजे से प्रारंभ होगी।


आज इस धार्मिक आयोजन के प्रारंभ में कलश यात्रा का साहू समाज मंदिर पर मोहन नगर वार्ड से कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप यादव के नेतृत्व में पुष्पवर्षा करके भव्य स्वागत किया गया। जिसमें अधिक संख्या में मोहननगर वार्ड वासी उपस्थित रहे।


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive