पूज्यनीय दद्दा जी एवं गुरु माँ का पूजन किया एवं विजय की कामना कर आशीर्वाद लिया निधि जैन ने★ अग्निपथ योजना देश के युवाओं से छलावा :श्रीमती निधि

पूज्यनीय दद्दा जी एवं गुरु माँ का पूजन किया एवं विजय की कामना कर आशीर्वाद लिया निधि जैन ने
★ अग्निपथ योजना देश के युवाओं से छलावा :श्रीमती निधि

सागर। उपनगरीय क्षेत्र मकरोनिया स्थित श्री राम दरबार मंदिर मैं दद्दा जी गुरु मां मंदिर में कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन मंदिर में पहुंचकर सर्वप्रथम भगवान श्री गणेश और भूत भावन  महादेव का जल अभिषेक किया साथ ही साथ ब्रह्मलीन पंडित श्री देव प्रभाकर शास्त्री दद्दा जी महाराज और गुरु मां आरती कर जीत की कामना से पूजन किया  श्री रामदरबार मंदिर के पंडित केशव महराज के द्वारा विधी विधान से पूजन संपन्न करवाया गया इस अवसर पर सुरेंद्र सुहाने ,गुड्डे अग्रवाल प्रशान्त समैया ,बँटी जैन ,सीताराम सेन , अखिलेश गौर हेमंत रैकवार रिंकू सिंह संजय दुबे नितिन राठौर रितेश तिवारी निश्चय सोनी कैलाश सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे

अग्निपथ योजना देश के युवाओं से छलावा :श्रीमती निधि

 नगर पालिक निगम  चुनाव में कांग्रेस से महापौर पद की प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन ने कहा कि अग्नीपथ योजना देश की सुरक्षा को खतरा है और यह देश के युवा बेरोजगारो के  साथ छलावा है।  पूरे देश में अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं में आक्रोश है। वर्तमान हालात में युवाओं को अनुशासित एवं संयमित रहने की आवश्यकता है।महापौर पद की कांग्रेस  प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन ने कहा कि हमारे युवा नौजवान देश की रक्षा हेतु सेना में जाने का सपना पूरा करने के लिए जी तोड़ मेहनत करते हैं, केन्द्र सरकार उन्हें रोजगार देने में नाकाम रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अग्निपथ योजना को देश के बेरोजगार युवाओं के साथ छलावा बताया । श्रीमती निधि ने कहा कि देश में बढ़ती बेरोजगारी केंद्र की भाजपा सरकार की नाकामी का जीता जागता प्रमाण है।अग्निपथ योजना पूर्ण रूप से विवादस्पद है और इसमें युवाओं के उज्जवल भविष्य की कोई गारंटी नहीं है। उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना को बिना पायलट प्रोजेक्ट के लागू किया जाना देश हित में उचित नहीं है।शस्त्रवलों ,सैनिकों की भर्ती की लंबे समय से चली आ रही उचित परंपराओं पर यह कुठाराघात है। उन्होंने कहा कि सेना में भर्ती का इसके पूर्व कभी विरोध नहीं हुआ, लेकिन मोदी सरकार की मनमानी युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ होता देख देश की रक्षा में अपना जीवन लगाने वाले पूर्व सैन्य अधिकारी भी इसका विरोध कर रहे हैं ।श्रीमती निधि  जैन ने देश के बिगड़ते माहौल पर चिंता जाहिर करते हुए युवाओं से अपील कि है कि  वे अपना विरोध गांधीवादी तरीके से करें और हिंसा के रास्ते से अपने को दूर रखें। नौजवान संयत और अनुशासित रहकर विरोध करें।देश की सार्वजनिक संपत्ति को कोई नुकसान ना पहुंचाएं। महापौर प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन ने केंद्र सरकार से मांग की है कि इस योजना को तत्काल बंद किया जाए एवं युवाओं का भविष्य सुरक्षित हो,ऐसे रोजगार के अवसर पैदा किए जाएं।श्रीमती जैन के बयान का समर्थन एवं केंद्र सरकार के अग्नि पथ योजना का विरोध  शहर कांग्रेस अध्यक्ष  श्रीमती रेखा चौधरी,  पूर्व  विधायक सुनील जैन, सुरेंद्र सुहाने, राम कुमार पचौरी,अंकित जैन हिन्नौद, मुकुल पुरोहित, अमित दुबे राम जी,संदीप सबलोक, त्रिलोकीनाथ कटारे, विजय साहू सहित कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया है।


महिलाओं की ली बैठक, सुनी समस्याएं

 कांग्रेस प्रत्यशी श्रीमती निधी सुनील जैन का घर घर जन सम्पर्क जारी है, वे महिलाओं के साथ बैठकर उनकी समस्या सुनती है।
शुक्रवार को उन्होंने केशवगंज वार्ड में साधना प्रेस के पास किरण लता सोनी के निवास पर जाकर बैठक ली, उन्होंने महिलाओं से गले मिलकर अपनी बात कही, महिलाओं ने उन्हें गली के गड्ढे दिखाया। इस अवसर पर उन्होंने महिलाओं को भरोसा दिलाया, निगम चुनाव में आप लोग कांग्रेस का साथ दे। आने वाले समय मे वार्ड की गली से लेकर शहर की सड़कों से लेकर हर समस्या का समाधान किया जायेगा, आप लोगों ने पूर्व में  बीजेपी निगम परिषद के काम देखे थे, आने वाले समय मे कांग्रेस की बनने वाली परिषद के अलग अंदाज में काम देखने को मिलेगे।
बैठक में पूर्व विधायक सुनील जैन, प्रषांत समैया, शिव नारायण सोनी,रोहित सोनी,धनसिंह परिहार, रजिया खान,बेबी यादव,रानी कोरी,नंदनी ,कृष्णा बाई, लक्ष्मी बाई सहित बड़ी संख्या में महिलायें उपसिथत थीं



पंचायत और नगरीय चुनावो से जुड़ी खबरों को पढ़ने ...जुड़े...

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive