Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कांग्रेस के कुटिल षड्यंत्र का जवाब देंगे, महापौर का चुनाव भाजपा ही जीतेगी: विधायक शैलेन्द्र जैन

कांग्रेस के कुटिल षड्यंत्र का जवाब देंगे,  महापौर का चुनाव भाजपा ही जीतेगी: विधायक शैलेन्द्र जैन


सागर। काँग्रेस पार्टी ने भले ही मेरे परिवार
के सदस्य को महापौर का टिकिट दिया हो
परंतु जनप्रतिनिधि होने के नाते मेरी पहली जबाबदारी सागर की जनता के प्रति है संपूर्ण सागर शहर मेरा परिवार है और भारतीय जनता पार्टी मेरी मां है लंबे समय से पार्टी ने मुझे पद प्रतिष्ठा देककर सम्मानित किया है ।यह चुनाव मेरी पार्टी एवं व्यक्तिगत मेरे लिए प्रतिष्ठा का चुनाव है साथ ही यह चुनाव अगर के विकास की दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने जो कुटिल षड्यंत्र रचा है उसका जबाब हम सागर की जनता जनार्दन की साथ मिलकर भारतीय जनता पार्टी के महापौर को ऐतिहासिक जीत दिलाकर देंगे
ये बात पत्रकारों को संबोधित करते हुए
सागर विधायक शैलेन्द्र जैन ने पत्रकार
वार्ता में कही ।


साथ ही श्री जैन ने कहा कि लोगों के मन
मे मेरे प्रति संशय को साफ करने के लिए
यह प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की है जिसमे
मैं ये साफ कर देना चाहूँगा कि कांग्रेस से
प्रत्याशी भले ही मेरे परिवार से है परंतु मैं
अब और चौगुनी ताकत से भाजपा महापौर प्रत्याशी को जिताने के लिए मेहनत करूंगा।
जिन आदर्शों और विचारधारा पर चलने
की हमने प्रतिज्ञा ली थी, उस पर पूरी
सत्यनिष्ठा और ईमानदारी से चलूँगा सागर की जनता भी ये जानती है कि शहर विकास कार्य चल रहे है उसकी गति बनाये रखने भाजपा का महापौर बनना जरूरी है। 


इस मौके पर महामंत्री श्याम तिवारी, महिला मोर्चा अध्यक्ष संध्या भार्गव, प्रदीप राजोरिया, आलोक केशरवानी, श्रीकांत जैन, जयश्री चढार आदि मौजूद थी।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive