सागर झोंन के आई जी और पुलिस अधीक्षको ने किया रात में थानों का निरीक्षण,कमियां मिलने पर हुई कार्यवाई★ सागर एसपी पहुचे गढाकोटा और सानोधा थाने

सागर झोंन के आई जी और पुलिस अधीक्षको ने किया रात में थानों का निरीक्षण,कमियां मिलने पर हुई कार्यवाई
★ सागर एसपी पहुचे गढाकोटा और सानोधा थाने
 
सागर। पुलिस महानिदेशक मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन, सागर  अनुराग द्वारा छतरपुर जिले के थाना बक्सवाहा का आकस्मिक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए साथ ही पुलिस महानिरीक्षक के निर्देशन में जोन के जिले सागर में पुलिस अधीक्षक सागर श्री तरुण नायक द्वारा थाना गढ़ाकोटा एवं थाना सनोधा का मध्य रात्रि में आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जिला छतरपुर में पुलिस अधीक्षक श्री सचिन शर्मा द्वारा थाना बड़ा मलहरा, जिला टीकमगढ़ में पुलिस अधीक्षक श्री  प्रशांत खरे द्वारा थाना बड़ागांव, दमोह पुलिस अधीक्षक श्री डी आर तेनीवार द्वारा थाना बटियागढ़ एंव हटा पुलिस अधीक्षक निवाड़ी श्री तुषारकान्त विद्यार्थी द्वारा निवाड़ी एवं ओरछा का औचक निरिक्षण किया गया। 
सभी पुलिस अधीक्षक द्वारा औचक निरीक्षण कर थानों की सफाई, रिकॉर्ड की चेकिंग, रोजनामचा, हवालात, थानों के रजिस्टर, उपस्थित पुलिस स्टाफ, रात्रि गस्त, आदि चेक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। 
उल्लेखनीय है कि पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर श्री अनुराग द्वारा छतरपुर जिले के थाना बक्सवाहा का भ्रमण किया गया। निरीक्षण के दौरान संतरी डयूटी पर उपस्थित आरक्षक हर प्रसाद अहिरवार उचित गणवेश में न होकर शराब पीकर डयूटी करते पाये जाने पर पुलिस महानिरीक्षक द्वारा आरक्षक को निलंबित कर  छतरपुर पुलिस लाइन सम्बद्ध किया गया। साथ ही पुलिस अधीक्षक छतरपुर को थाना प्रभारी बक्सवाहा को अपने स्टाफ पर नियंत्रण न होने से उनके विरूद्ध जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक सागर द्वारा निरीक्षण में विषम परिस्थिति के दौरान कम से कम समय मे पुलिस बल थानों में हाजिर होने के सम्बंध में  चेक रोलकाल लिया गया जिसमें अधिकांश स्टाफ मौजूद पाया गया जो उपस्थित नही हुए उनको नोटिस जारी कर उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक दमोह द्वारा थाना बटियागढ़ क निरीक्षण के दौरान रजिस्टर चेक करने पर जप्ती माल अद्यतन नही पाए जाने पर थाना प्रभारी मनीष मिश्रा का स्पष्टीकरण लेकर उनको निंदा की सजा दी
पुलिस अधीक्षक निवाड़ी द्वारा थाने में पाई गई कमियों को  दृष्टिगत थाना प्रभारी को नोटिस जारी किया जाकर दंडात्मक कार्यवाही की ज रही है इसी प्रकार जिला टीकमगढ़ में भी थाना प्रभारी बड़ागांव एंव अन्य स्टाफ को अनियमितता पाए जाने पर पृथक से नोटिस जारी कर स्पस्टीकरण लिया गया है दोसी पाए जाने वालों को दंडित किया जाएगा


पुलिस अधीक्षक ने किया मध्य रात्रि में  थाना गढ़ाकोटा एंव थाना सानोधा का औचक निरीक्षण

पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशो के पालन में  दिनाँक 5 जून की रात्रि में 1 से 3 बजे के बीच पुलिस अधीक्षक सागर श्री तरुण नायक द्वारा थाना गढ़ा कोटा ,थाना सानोधा  क औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान  थाना प्रभारी गढ़ा कोटा  निरीक्षक रजनीकांत दुबे एंव सानोधा  थाना प्रभारी उप निरीक्षक संजय ऋषीश्वर सहित डयूटी स्टाफ उपस्थित पाया गया। 
विषम परिस्थितियों में कम कम समय मे पुलिस बल   थानो में  हाजिर होने के सम्बंध में चेक रोलकाल भी लिया जिसमें अधिकांश पुलिस स्टाफ उपस्थित पाया गया जो स्टाफ उपस्थित नहीं था ।उनका स्पष्टीकरण लेकर उनके विरुद्ध  दंडात्मक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक द्वारा  थानों  की साफ सफाई  , थानों में रखे रिकॉर्ड  एंव रजिस्टर चेक किये गए जिसमे गुंडा एंव निगरानी बदमासों की चेकिंग के सम्बंध में कार्यवाही अपेक्षाकृत कम  पाए जाने पर आवश्यक निर्देश दिए गए ।  इसके साथ ही  आगामी चुनाव  को शांतिपूर्ण सम्पन्न करवाने हेतु आवश्यक निर्देश पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें