योग निकेतन में विश्व योग दिवस की तैयारी जारी


योग निकेतन में विश्व योग दिवस  की तैयारी जारी

सागर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस  21 जून की तैयारियां को लेकर योग निकेतन योग प्रशिक्षण संस्थान सागर में योगाचार्य विष्णु आर्य के निर्देशन में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। योगाचार्य विष्णु आर्य ने इस मौके पर कहा कि योग हमारे मानसिक, शारीरिक और आध्यात्मिक विकास का माध्यम है।योग दिवस पर हम सभी नियमित योगाभ्यास करे । इसके साथ पूरे परिवार को इससे जोड़े ।तभी स्वस्थ्य परिवार और समाज का विकास होगा।


योग निकेतन में रियल कोचिंग क्लासेस
रियल कंप्यूटर होम के संचालक सुबोध आर्य इसके आयोजक है। नियमित योगाभ्यास प्रशिक्षण में दिलीप साहू  आकाश पटेल ,अभिषेक सोनी ,भूपेंद्र पाराशर , सुरभि अहिरवार , भूमिका सेन, जिया जाटव, कार्तिक कुर्मी, आशु अहिरवार ,लालचंद पटेल ,अंशु दीक्षित  , लोधी ,कंचन साहू, संजू कोष्टि ,हर्ष कुर्मी ,मनीष अहिरवार , याशिका , प्रियांश दीक्षित, कुणाल पटेल  महेश नेम अंशिका कोरी , रामू अहिरवार , भूमिका सेन , अपेक्षा साहू आदि हिस्सा ले रहे है।





पंचायत और नगरीय चुनावो से जुड़ी खबरों को पढ़ने ...जुड़े...

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive