Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कांग्रेस प्रत्याशी निधी जैन का जनसम्पर्क जारी, मिला बुजुर्गों का आशीर्वाद

कांग्रेस प्रत्याशी निधी जैन का जनसम्पर्क जारी, मिला बुजुर्गों का आशीर्वाद


सागर। कांग्रेस की महापौर पद की प्रत्यशी श्रीमती निधी सुनील जैन को वार्ड में जनसंपर्क के दौरान जनता का वयापक से समर्थन मिल रहा है।
शनिवार को उन्होंने सुभाष नगर,तुलसी नगर औऱ गुरु गोविंद सिंह वार्ड में जन सम्पर्क किया। इस दौरान तीनो वार्डो में श्रीमती जैन का महिलाओं ने स्वागत किया, उन्होंने ने वार्ड के लोगो की समस्या भी सुनी औऱ कहा आप लोगों की समस्या हल करना मेरा फर्ज है। चुनाव में आप कांग्रेस का साथ दे, आपकी वोट से वार्ड ही नही पयरे शहर की समस्या हल होगी। इस अवसर पर पूर्व विधायक सुनील जैन ने लोगो को भरोसा दिलाया ।

पूर्वभाजपा पार्षद बलराम घोषी काँग्रेस में शामिल हुए

श्रीमती जैन ने कहा चुनाव प्रचार के लिए बीजेपी के लोग भी आयेगे वे आपको विकास के वायदे करेंगे, 15 साल में बीजेपी ने क्या विकास किया,झील की दुर्दसा आप से छिपी नही है, वार्डो में विकास के नाम पर विनास किया गया,अब बदलाव का समय आ गया है, हाथ का पंजा ही विकास और बदलाव ला सकता है।
वार्ड जनसंपर्क में तीनों वार्ड के पार्टी प्रत्यशी, पूर्व विधायक सुनील जैन, चुनाव प्रभरी सुरेन्द सुहाने, चुनाव संचालक रामकुमार पचौरी, प्रशांत समैया, अनिल सोनी, आदि मौजूद रहे।


पंचायत और नगरीय चुनावो से जुड़ी खबरों को पढ़ने ...जुड़े...

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive