Editor: Vinod Arya | 94244 37885

आलोक अग्रवाल बने सागर अग्रवाल समाज के अध्यक्ष , शिव कुमार भीमसरिया बने म.प्र.अग्रवाल महासभा के जिलाध्यक्ष

आलोक अग्रवाल बने सागर अग्रवाल समाज के अध्यक्ष , शिव कुमार भीमसरिया बने म.प्र.अग्रवाल महासभा के जिलाध्यक्ष 


सागर ।सागर अग्रवाल समाज की बैठक सिविल लाइन स्थित होटल में आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता अग्रवाल समाज के वरिष्ठ श्री रवि अग्रवाल ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर विधायक श्री शैलेन्द्र जैन उपस्थित रहे |बैठक के प्रारंभ में अतिथि द्वारा महाराजा अग्रसेन जी की फोटो के समक्ष दीप प्रज्वलन किया गया उसके बाद उपस्थित समाज जनों ने महाराजा अग्रसेन जी का आरती पूजन किया ।


बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री रवि अग्रवाल एवं श्री बालकृष्ण अग्रवाल द्वारा स्थानीय प्रशासन मंत्री व जनप्रतिनिधि से सागर नगर में स्मार्ट सिटी के अंतर्गत विकसित हो रहे चौराहों में से किसी को चौराहे का नामकरण महाराजा अग्रसेन जी के नाम पर करने की मांग का प्रस्ताव रखा जिस पर उपस्थित समाज जनों ने सहर्ष सहमति प्रदान क।



 श्री लक्ष्मीनारायण अग्रवाल एवं अशोक अग्रवाल न्यू अप्सरा ज्वैलर्स ने समाज को संगठित करने के उद्देश्य से पुनःसमाज की नई कार्यकारणी गठन करने नये अध्यक्ष का निर्वाचन करने की बात रखी जिस पर सहमति जताते हुए किशन अग्रवाल व लक्ष्मीनारायण अग्रवाल ने अध्यक्ष के रूप मे श्री आलोक अग्रवाल का नाम प्रस्तावित किया शरद अग्रवाल पप्पू भैया,एड.रामकुमार अग्रवाल एवं मनोज अग्रवाल प्रस्ताव का समर्थन किया जिस पर उपस्थित समाज जनो ने सर्व सम्मति जताते हुए श्री अालोक अग्रवाल को निर्विरोध अध्यक्ष घोषित किया | 
मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित नगर विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ने कहाँ कि समाजसेवा के क्षेत्र व अर्थव्यवस्था मे अग्रवाल समाज की हमेशा आदर्श व अग्रणी भूमिका रहती है और समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति की भलाई मे महाराजा अग्रसेन जी के सिद्धात हमेशा प्रासंगिक रहेगे | उन्होंने निर्वाचित अध्यक्ष को बधाई देते हुए अग्रवाल समाज की मांग पर सहमति देते हुए चुनाव आचार संहिता समाप्त होने के बाद नगर के किसी एक पार्क का नामकरण महाराजा अग्रसेन जी के नाम पर करने व उसी पार्क मे अग्रसेन महाराज की प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा की |

रूपकिशोर अग्रवाल व राजेन्द्र अग्रवाल ने समाज की पूर्व पंजीकृत संस्था व उसके उदेश्यो की जानकारी दी जिस पर पंजीकृत संस्था को विधि अनुसार पुनः सक्रिय कर उसकी नियमानुसार सदस्यता अभियान व कार्यकारणी गठित करने का निर्णय लिया गया |
मोहन अग्रवाल ने बताया कि बैठक मे हर तीन माह मे समाज की साधारण सभा की बैठक करने व अग्रसेन जयंती के साथ साथ परिचय सम्मेलन व अन्य आयोजन तथा बैठक मे आये प्रस्तावो के क्रियांवयन हेतु नवनियुक्त अध्यक्ष के नेतृत्व मे 20 सदस्यीय तदर्थ समिति का गठन किया गया | साथ ही म.प्र.अग्रवाल महासभा मे सागर के प्रतिनिधित्व हेतु श्री शिव कुमार भीमसरिया को जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया |
बैठक का संचालन मोहन अग्रवाल एवं आभार विवेक अग्रवाल बंटी भैया ने व्यक्त किया ।बैठक के अंत मे कोरोना काल के दौरान दिवगंत हुए वरिष्ठ समाज जनो को श्रद्धांजलि व्यक्त की गई 
ये रहे मौजूद
बैठक मे श्री मनोज अग्रवाल, किशन अग्रवाल,शरद अग्रवाल,रूपकिशोर अग्रवाल,लक्ष्मीनारायण अग्रवाल,बालकिशन अग्रवाल,राकेश गर्ग,गीतेश अग्रवाल गोलू भैया,अमित पोद्दार,प्रदीप गुप्ता,अशोक अग्रवाल,रामकुमार अग्रवाल,रामशंकर अग्रवाल,मनीष अग्रवाल,देवेन्द्र अग्रवाल,अभिषेक अग्रवाल,मुकेश अग्रवाल,शरद पोद्दार,पर्व अग्रवाल,राहुल अग्रवाल,आकाश अग्रवाल इंजीनियर,विजय अग्रवाल,आदित्य गर्ग,आनंद अग्रवाल मनीष बूट हाऊस संदीप अग्रवाल टॉल आदि उपस्थित रहे |
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive