अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस : मंत्रियों सहित हर वर्ग के लोगॉ ने किया योगाभ्यास★ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे विश्व मे योग को दी नई पहचान : योगाचार्य विष्णु आर्य

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस : मंत्रियों सहित  हर वर्ग के लोगॉ ने किया योगाभ्यास

★ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे विश्व मे योग को दी नई पहचान : योगाचार्य विष्णु आर्य


सागर । अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पूरे जिले में अनेक आयोजन हुये
योग करते हुए राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत  ने कहा योग केवल व्यायाम नहीं, बल्कि स्वयं के साथ और विश्व एवं प्रकृति के साथ एकत्व खोजने का भाव भी है। मंत्री श्री राजपूत ने 8वें ’अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ की सभी प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि आइए, हम सभी लोग ’योग करें और निरोग रहें।


 इस अवसर पर सांसद श्री राजबहादुर सिंह ठाकुर ने कहा कि स्वस्थ और प्रसन्न रहने के लिए हमें अपने दैनिक जीवन में योग को शामिल करना होगा। इससे  हमारा सम्पूर्ण समाज स्वस्थ रहेगा। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन एवं स्वस्थ दिमाग निवास करता है।अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने कहा कि योग करने से शरीर एवं मस्तिस्क स्वस्थ रहता है और योग से हमें एक नई ऊर्जा मिलती है। फलस्वरूप हमारे भीतर एक नई स्फूर्ति पैदा होती है।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन संस्था की योगाचार्या श्रीमती अर्चना दुबे एवं श्री संतोष सोनी द्वारा योग की विभिन्न क्रियाओं के माध्यम कराया गया। इस अवसर पर संस्था के छात्र छात्राओं, शिक्षकों ने भी योग किया।
कार्यक्रम में सागर एसपी श्री तरुण नायक, जिला पंचायत के सीईओ श्री क्षितिज सिंघल, नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला, संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग श्री मनीष वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अजब सिंह ठाकुर, उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य श्री आरके वैद्य, श्री गिरीश मिश्रा,  श्री अरविंद जैन ,खेल अधिकारी श्री संजय दादर , श्री मनीष नेमा और अधिकारीगण भी मौजूद रहे।


अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने योग अभ्यास किया। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि योगाभ्यास करने से शारीरिक और मानसिक लाभ होता है। श्री सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी को योग की सार्थकता एवं प्रमाणिकता को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने का श्रेय जाता है। वर्ष 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाने हेतु प्रस्ताव रखा था। जिसका लगभग 177 देशों ने समर्थन किया। तदोपरान्त 193 सदस्यों ने सर्वसम्मति से 21 जून को इसे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की मंजूरी दी थी।

श्रीरावतपुरा फार्मेसी कालेज में हुआ योग शिविर आयोजित

सागर ।  विश्व योग दिवस  पर योगाचार्य  विष्णु आर्य के  मार्गदर्शन में श्रीरावतपुरा फार्मेसी कालेज सागर में  कार्यक्रम आयोजित हुआ।  इस मौके पर योगाचार्य विष्णु आर्य ने कहा आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे विश्व मे योग को नई पहचान दी है। योग हमारे शारीरिक , मानसिक और आध्यात्मिक विकास करता है। योग करे और स्वस्थ्य रहे। 

इस मौके पर कालेज के सीईओ डॉ जितेन्द्र पांडेय, प्रीसिपल डॉ आशीष जैन
एडमिन इंचार्ज अखिलेश भार्गव
अनुराग पांडेय, दीपक शर्मा, श्रीमति रूचिता जैन, और समस्त कैम्पस स्टॉफ
रावतपुरा सरकार शिष्य मंडल के श्री पुष्पराज नामदेव, मनोज सोनी, अरविन्द तिवारी, भरत उपाध्याय भारती कोरी सहित अनेक छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। 





पंचायत और नगरीय चुनावो से जुड़ी खबरों को पढ़ने ...जुड़े...

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें