अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस : मंत्रियों सहित हर वर्ग के लोगॉ ने किया योगाभ्यास
★ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे विश्व मे योग को दी नई पहचान : योगाचार्य विष्णु आर्य
सागर । अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पूरे जिले में अनेक आयोजन हुये
योग करते हुए राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा योग केवल व्यायाम नहीं, बल्कि स्वयं के साथ और विश्व एवं प्रकृति के साथ एकत्व खोजने का भाव भी है। मंत्री श्री राजपूत ने 8वें ’अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ की सभी प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि आइए, हम सभी लोग ’योग करें और निरोग रहें।
इस अवसर पर सांसद श्री राजबहादुर सिंह ठाकुर ने कहा कि स्वस्थ और प्रसन्न रहने के लिए हमें अपने दैनिक जीवन में योग को शामिल करना होगा। इससे हमारा सम्पूर्ण समाज स्वस्थ रहेगा। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन एवं स्वस्थ दिमाग निवास करता है।अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने कहा कि योग करने से शरीर एवं मस्तिस्क स्वस्थ रहता है और योग से हमें एक नई ऊर्जा मिलती है। फलस्वरूप हमारे भीतर एक नई स्फूर्ति पैदा होती है।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन संस्था की योगाचार्या श्रीमती अर्चना दुबे एवं श्री संतोष सोनी द्वारा योग की विभिन्न क्रियाओं के माध्यम कराया गया। इस अवसर पर संस्था के छात्र छात्राओं, शिक्षकों ने भी योग किया।
कार्यक्रम में सागर एसपी श्री तरुण नायक, जिला पंचायत के सीईओ श्री क्षितिज सिंघल, नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला, संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग श्री मनीष वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अजब सिंह ठाकुर, उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य श्री आरके वैद्य, श्री गिरीश मिश्रा, श्री अरविंद जैन ,खेल अधिकारी श्री संजय दादर , श्री मनीष नेमा और अधिकारीगण भी मौजूद रहे।
श्रीरावतपुरा फार्मेसी कालेज में हुआ योग शिविर आयोजित
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें