Editor: Vinod Arya | 94244 37885

डॉ गौर विवि के कुलसचिव संतोष सोहगौरा के पिता का निधन


डॉ गौर विवि के कुलसचिव संतोष सोहगौरा के पिता का निधन



सागर। डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के प्रभारी कुलसचिव संतोष सोहगौरा के पिताजी श्री राजीवलोचन शर्माजी का स्वर्गवास दिनाँक 25 जून 2022 को सुबह 9: 00 बजे हो गया। काफी समय से उनका इलाज चल रहा था। विश्वविद्यालय के शिक्षको, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने विश्वविद्यालय स्थित उनके आवास पहुंचकर शोक संवेदना प्रकट की। विश्वविद्यालय परिवार श्री सोहगौरा के पूजनीय पिता के निधन पर शोक संतप्त है और दुःख की इस घड़ी में उनके व उनके परिवार के साथ है। श्री शर्मा की शव यात्रा निवास यूटीडी बी3 कैंपस से गोपालगंज मुक्तिधाम में शाम 05:30 बजे पहुंची जहां ।उनका अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार के समय श्री सोहगौरा के पारिवारिक सदस्य, विवि के शिक्षक प्रो एस के जैन, प्रो गुरु, प्रो जे के जैन, प्रो एस पी व्यास, प्रो आर के त्रिवेदी, प्रो जी एम दुबे, प्रो उमेश पाटिल, डॉ एस पी उपाध्याय, विवेक विसारिया, पूर्व विधायक सुनील जैन, प्रो बद्री प्रसाद, डॉ पंकज तिवारी, डॉ राकेश सोनी, डॉ आशुतोष, डॉ सुभाष कंडया, डॉ जी एस रोहित, सेवानिवृत्त विवि यंत्री आनंद तिवारी, डॉ राजेन्द्र यादव, सागर शहर के प्रबुद्ध पत्रकारगण, एवं बड़ी संख्या में शिक्षक, अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive