Editor: Vinod Arya | 94244 37885

बूथ विजय संकल्प अभियान के तहत विधायक शैलेंद्र जैन ने बैठक ली एवं जनसंपर्क किया

 बूथ विजय संकल्प अभियान के तहत विधायक शैलेंद्र जैन ने बैठक ली एवं जनसंपर्क किया

सागर।भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश के आह्वान पर डॉ हरिसिंह गौर मंडल के अंतर्गत इंदिरा नगर वार्ड की बूथ क्रमांक 244, नगर मंडल के काकागंज एवं पंतनगर वार्ड के बूथ तथा अंबेडकर मंडल के गुरिगोविंद सिंह वार्ड के बूथ पर विधायक शैलेंद्र जैन के मुख्य आतिथ्य में बैठक का आयोजन किया गया बूथ स्तर पर पार्टी को विस्तार करने के उद्देश्य से बूथ  समितियों के साथ चर्चा की
बैठक की अध्यक्षता बूथ अध्यक्ष रितेश तिवारी ने की बैठक को संबोधित करते हुए विधायक शैलेंद्र जैन ने सभी कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर पार्टी के विस्तार करने के संबंध में चर्चा की आगामी नगरी निकाय चुनाव के संबंध में कहा कि 6 जुलाई को सागर में मतदान है हमें अपना बूथ कम से कम 51% मत प्राप्त करके जीतना है भारतीय जनता पार्टी सरकार में अनेकों लाभ हितग्राहियों को दिलाए हैं हमें अपनी बात निचले स्तर तक ले जाना होगा हितग्राहियों से संपर्क करना होगा।

 स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत हम सागर शहर का कायाकल्प कर रहे हैं परंतु कांग्रेसी अनावश्यक मुद्दे बनाकर माहौल खराब करने का प्रयास करेंगे हमें उनके बातों का जवाब देना है इसके लिए सबसे पहले हमें खुद विषय का जानकार होना होगा और सकारात्मक बनना होगा। बैठक के पश्चात विधायक जैन ने सभी वार्डों में कार्यकर्ताओं के साथ तथा गाजे-बाजे के साथ जनसंपर्क कर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की और नगरी निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत से विजय बनाने का आशीर्वाद मांगा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से शारदा हुकुम गोरी प्रतिभा चौबे अलीनगर नामदेव शुभम नामदेव राहुल नामदेव संगीता हरेंद्र खटीकबंसीधर अग्रवाल घासी राम साहू राकेश गर्ग दिनेश दुबे दीपक श्रीवास्तव रमेश पाठक संजय राय अश्वनी तिवारी राहुल ओम प्रकाश सोनी मनोज उपाध्याय रितेश तिवारी अमन गौतम तुलसी यादव राकेश रजक अजय रोहरा भूपेंद्र अहिरवार,सुनील गोस्वामी, भरत बिल्थरे रानेश ओमरे।
Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com