Editor: Vinod Arya | 94244 37885

आर्थिक गड़बड़ियों के चलते सेमाढाना ग्राम पंचायत का सचिव निलंबित

आर्थिक गड़बड़ियों के चलते  सेमाढाना ग्राम पंचायत  का सचिव  निलंबित

सागर दो जून 2022। जिला कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने जनपद पंचायत जैसीनगर की ग्राम पंचायत सेमाढ़ाना के सचिव राजकुमार यादव को दायित्वों एवं कर्त्तव्यों के निर्वहन में घोर लापरवाही, निर्देषों की अवहेलना और वित्तीय अनियमितताओं के कारण निलबिंत कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय जनपद पंचायत जैसीनगर रहेगा।
ग्राम पंचायत के सचिव राजकुमार यादव के विरूद्व षिकायत मिलने पर उसकी जांच जिला स्तरीय जांच दल द्वारा करवाई गई थी। जांच दल के प्रतिवेदन के अनुसार राजकुमार यादव ने पूर्व सूचना के बाद भी जांच से संबंधित रिकार्ड उपलब्ध नही करवाये थे।
उन्हें बिना मूल्यांकन करवाये 14 वे एवं 15 वे वित योजना के अंतर्गत एमआईएस रिपोर्ट अनुसार 14 से 26 मई 2022 के मध्य निर्माण तथा अन्य कार्यो हेतु 23 लाख 87 हजार 200 रूपये के आहरित किये जाने के बाद मौका स्थल पर निर्माण कार्य अप्रारंभ/अपूर्ण होने का दोषी पाया गया। राजकुमार यादव का उक्त कृत्य पदीय दायित्वों एवं कर्त्तव्यों के निर्वहन में घोर लापरवाही तथा वरिष्ठ कार्यालय के आदेषों की अवहेलना के साथ-साथ घोर वित्तीय अनियमितता को प्रर्दषित करता है।  



Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com