अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के दल ने किया शिक्षण अधिगम केंद्र का भ्रमण
सागर। डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर में पंडित मदन मोहन मालवीय राष्ट्रीय शिक्षक एवम् शिक्षण मिशन द्वारा स्थापित शिक्षण अधिगम केंद्र ( टीएलसी) की अकादमिक गतिविधियों को समझने के लिए अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन बैंगलोर और भोपाल के एक दल ने दौरा किया।
अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के प्रो. श्रीनिवास, श्री गुरबचन सिंह एवम् डॉ. आलोक सिंह के नेतृत्व में इस दल ने टीएलसी की कार्यप्रणाली, इसके द्वारा किए जा रहे कार्यों का अवलोकन, विद्यालय शिक्षकों एवम् शिक्षक शिक्षा के शिक्षकों के लिए स्थापित पुस्तकालय का अवलोकन किया।
दल ने भ्रमण करते हुए केंद्र के द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के संदर्भ में किए गए विभिन्न कार्यशालाओं, सेमिनार, परिचर्चा, नीति विषयक दस्तावेजों का अवलोकन किया।
केंद्र के द्वारा की जा रही विभिन्न गतिविधियों के द्वारा विद्यालय शिक्षा में गुणवत्ता पूर्ण विकास, की आगामी योजनाओं पर केंद्र समन्वयक ने दल को अवगत कराया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें