Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कांग्रेस महापौर प्रत्याशी श्रीमती निधि जैन ने भरा नामांकन, रैली में कांग्रेस ने दिखाया अपना दम

कांग्रेस महापौर प्रत्याशी श्रीमती निधि जैन ने भरा नामांकन, रैली में कांग्रेस ने दिखाया अपना दम
सागर  । नगर पालिक निगम सागर के लिए कांग्रेस से महापौर पद की प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन ने आज निर्वाचन कार्यालय पहुंचकरअपना नामांकन जमा किया । इसके पूर्व जिला कांग्रेस कार्यालय से वाहन रैली निकाली गई।  रैली में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों ने शामिल होकर यह संदेश दे दिया कि हवा कांग्रेस के पक्ष में है।  प्रत्याशी श्रीमती निधि जैन का व्यापारियों एवं आम नागरिकों द्वारा स्वागत किए जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में एक नई ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ है।
कांग्रेसी पद की प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन द्वारा नामांकन जमा किए जाने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों में भारी उत्साह था।  



तीन बत्ती स्थित कांग्रेस कार्यालय से रैली शुरू होने के पूर्व ही डेढ से दो हजार दो पहिया वाहनों पर सवार होकर कार्यकर्ता इकट्ठे हो गए थे । कांग्रेस कार्यालय  से दो पहिया वाहन के रूप में रैली शुरू हुई । इसके पूर्व श्रीमती निधि जैन ने डाॅ हरिसिंह गौर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं हनुमान मंदिर में ग्यारह पंडितों के सानिध्य में पूजा अर्चना की । उसके बाद वाहन रैली ने भगवान गंज की ओर रुख किया। भगवान गंज पहुंचकर श्रीमती निधि जैन, पूर्व विधायक सुनील जैन सहित वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा माल्यार्पण किया। इसके बाद दो  पहिया वाहन रैली राधा तिराहा, गुजराती बाजार, कटरा, परकोटा, बस स्टैंड, गोपालगंज होते हुए निर्वाचन कार्यालय पहुंची।

जहां श्रीमती निधि जैन ने पूर्व विधायक सुनील जैन, शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती रेखा चौधरी, प्रभारी सुरेंद्र सुहाने, संचालक राम कुमार पचौरी, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अंकलेश्वर दुबे  के अलावा पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी पदाधिकारियों की मौजूदगी में जिला निर्वाचन अधिकारी आर के समक्ष अपना नामांकन फार्म जमा किया।

रैली का जगह-जगह हुआ जोरदार स्वागत

कांग्रेस महापौर पद की प्रत्याशी श्रीमती निधि जैन के समर्थन में  निकाली गई दो पहिया वाहन रैली का जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया। तीन बत्ती पर देवेंद्र जैन जैना स्टील, कटरा में माहेश्वरी हार्डवेयर, गुड्डा गोदरे, गुजराती बाजार में बजाज बस्त्रालय के राहुल बजाज, रसवंती जूस सेंटर, डॉ राहुल  सिंघई, डॉक्टर संदीप सबलोक, अप्सरा टॉकीज के पास अतुल जैन, दिनेश आटो पाट॔स के संचालक, भगवान गंज में पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी, श्रीमती माधवी चौधरी, नमक मंडी में मुन्ना दूधवाले ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ श्रीमती निधि जैन का स्वागत किया। दयानंद वार्ड के पास शुभी जैन ने स्वागत किया। परकोटा पर चक्रेश सिंघई, सपना जैन, सुषमा जैन, चक्रेश जैन हिनोद वाले, राजेश गुप्ता, बिट्टू ठाकुर बस वाले, तीन मडिया पर वाहिद खान, जावेद खान, एडवोकेट गोपाल तिवारी, गोपालगंज में सीवी तिवारी, वसीम खान एवं सिविल लाइन में कुबेर रेस्टोरेंट संचालक गुरु परिवार ने स्वागत किया।


कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिखाई एकजुटता

कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी श्रीमती निधि जैन के समर्थन में आज वाहन रैली के रूप में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एकजुटता नजर आई। सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता  एवं पदाधिकारी नामांकन के दौरान रैली में सक्रिय रुप से मौजूद रहे। रैली में मुख्य रूप से ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष स्वदेश जैन गुड्डू भैया, जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती रेखा चौधरी, चुनाव प्रभारी सुरेंद्र सुहाने, राम कुमार पचौरी, अंकित जैन हिन्नौद, संदीप सबलोक, वरिष्ठ कांग्रेसी पदाधिकारी मुकुल पुरोहित, प्रशांत समैया, अनिल दुबे राम जी, त्रिलोकीनाथ कटारे, जगदीश यादव, विक्रम चौधरी,रंजीता राणा,चक्रेश सिंघई, संगीता सिंघई, अशोक श्रीवास्तव, अंकलेश्वर दुबे,लखनलाल साहू,मुन्ना चौबे,रमाकांत यादव,  राम नारायण अग्रवाल, मदन सोनी,सिंटू कटारे,नरेंद्र सोनी,राजा सेन,विजय साहू,रफीक गनी, सुल्तान कुरैशी, पंकज सिंघई, दीनदयाल तिवारी,सचिंद्र वाल्मीकि, महेश जाटव, शशि जाटव के अलावा  शहर के विभिन्न वार्डो के कांग्रेस समर्थित पार्षद पद के प्रत्याशी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।


अधिवक्ताओ से किया जनसंपर्क

कांग्रेस की महापौर पद की प्रत्याशी श्रीमती निधि जैन ने जिला  कोर्ट परिसर पहुंचकर वहां अधिवक्ताओं से जनसंपर्क किया एवं  कांग्रेस का समर्थन करने की अपील की।  इस अवसर पर बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने उनका स्वागत किया।

जवाहर गंज वार्ड में कांग्रेस कार्यालय का उद्घघाटन हुआ ‌

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सागर नगर निगम के पूर्व प्रत्याशी  जगदीश यादव द्वारा जवाहर गंज वार्ड में कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन किया गया । इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती कविता विजय साहू के अलावा जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष पंडित मुन्ना पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भाई प्रदीप जैन हमारे वार्ड के बुजुर्ग नेता शिव दयाल गुप्ता शारदा बाबू गुप्ता रवि शंकर केशरवानी बार्ड की हमारी भाभी श्रीमती राज श्री साहू श्रीमती कमलेश साहू श्रीमती सुनीता साहू श्रीमती पिंकी केसरवानी विजयलक्ष्मी केशरवानी श्रीमती उषा केसरवानी श्रीमती कमलेश साहू श्रीमती रेखा साहू अनूप साहू दीपेश साहू संतोष मुन्ना केशरवानी रजत केसरवानी शुभम केशरवानी केदार केसरवानी गन्नू केसरवानी राजकुमार केसरवानी अंकित केसरवानी राहुल पंडा राकेश केसरवानी गगन साहू गोलू साहू सहित वार्ड के वार्ड वासी उपस्थित थे।


पंचायत और नगरीय चुनावो से जुड़ी खबरों को पढ़ने ...जुड़े...

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम




Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive