Editor: Vinod Arya | 94244 37885

स्वर्गीय पत्रकार श्री भोलाराम भारतीय जी का सीताराम रसोई में मनाया जन्मदिवस★ समाज को समर्पित थी भारतीय जी की पत्रकारिता : पत्रकार श्रीमती निधि सुनील जैन

स्वर्गीय पत्रकार श्री भोलाराम भारतीय जी का सीताराम रसोई में मनाया जन्मदिवस

★ समाज को समर्पित थी भारतीय जी की पत्रकारिता : पत्रकार श्रीमती निधि सुनील जैन


सागर। जिले के वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय भोलाराम भारतीय जी के जन्म दिवस के अवसर पत्रकारों तथा श्री भारतीय जी के परिजनों द्वारा सीताराम रसोई में निराश्रित ओं को भोजन कराया गया। इस अवसर पर आचरण समाचार पत्र की संपादक व पत्रकार  श्रीमती  निधि जैन ने कहा कि स्वर्गीय पत्रकार श्री भोलाराम भारतीय जी की पत्रकारिता समाज के लिए समर्पित थी।



 उन्होंने अपनी लेखनी के माध्यम से समाज की कई अनछुए पहलुओं को लिखा है ।इस अवसर पर शहर के पत्रकारों तथा श्री भारतीय जी की परिजनों द्वारा रसोई में भोजन वितरित किया गया।

जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक सुनील जैन, इंजीनियर प्रकाश चोबे ,सुरेंद्र सुहाने शहर के वरिष्ठ प्रेस फोटोग्राफर गोविंद सरवैया ,विनोद आर्य, पवन शर्मा, काशीराम रायकवार, तथा श्री भारतीय जी के परिजनों में उनके पुत्र  सुनील भारतीय ,  रामदास सेन, दामोदर सेन, प्रकाश सेन सुरेन्द्र सेन सहित समाजसेवी उपस्थित रहे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive