BJP : कुशवाहा समाज मिलन समारोह एवं सामाजिक राजनीतिक चिंतन शिविर हुआ सम्पन्न
सागर। मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय की तारीख आने के बाद सागर नगर निगम सीमा के 48 वार्डो से सभी दावेदार अपनी अपनी दावेदारियों की ताल विभिन्न राजनीतिक दलों से पार्टीगत कर रहे है सागर नगर निगम के बाघराज वार्ड से राजकुमार पटेल पेट्रोल पंप की प्रबल दावेदारी को लेकर कुशवाहा समाज की बाघराज वार्ड की कमेटी ने कुशवाहा मिलन समारोह एव चिंतन शिविर रखा जिसमे मुख्य अतिथि माननीय सागर विधायक शैलेन्द्र जैन आमंत्रित किया कुशवाहा समाज की ओर से सागर विधायक का भव्य स्वागत किया गया तथा समाज की ओर से बाघराज वार्ड से राजकुमार पटेल को भाजपा की ओर से वार्ड पार्षद टिकिट आवश्यक रूप से दिए जाने का आग्रह किया बाघराज वार्ड में कुशवाहा पटेल समाज बाहुल्यता होने के कारण वर्तमान में राजकुमार पटेल वार्ड का अच्छा नेतृत्व करने की दक्षता रखते है ।इस कारण कुशवाहा समाज के समस्त माते मुखिया वरिष्ठ जनों ने कुशवाहा समाज का मिलन समारोह के दौरान सागर विधानसभा से राजकुमार पटेल को टिकिट देने की प्रमुखता से माग रखी कुशवाहा समाज के वरिष्ठ माते मुखिया महिला मंडल 5000 हजार की संख्या में अपनी मांग रखते नजर आए मिलन समारोह में कुशवाहा समाज के युवा महिला कुशवाहा समाज के समाज सेवी प्रभुदयाल पटेल भाजपा प्रदेश मंत्री, राजेश कुशवाहा राम जानकी मंदिर अध्यक्ष, मोहन कुशवाहा a क्लास विघुत ठेकेदार ,जिला अध्यक्ष अशोक कुशवाहा (पार्षद), आदि मौजूद रहे।
सर्व स्वर्णकार समाज सागर के तत्वाधान में सामुहिक सुहागले एवं महिला मिलन समारोह संपन्न
सागर/समस्त स्वर्णकार समाज सागर के तत्वाधान में आयोजित सामुहिक सुहागले एवं महिला मिलन समारोह का आयोजन जैन चैत्यालय धर्मशाला बड़ा बाजार सागर में किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में लीगल राईट्स कांउसिल-इंडिया प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमति अनु शैलेन्द्र जैन सम्मिलित हुई। कार्यक्रम में 900 से अधिक महिलाओं ने सामुहिक रूप से सुहागलों का व्रत रखकर पूजा अर्चना की। इस अवसर पर सामुहिक भोज का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम की मुख्यातिथि श्रीमति जैन ने उपस्थित सभी महिलाओं को संबोधित करते हुये कहा कि, आज यहॉ स्वर्णकार समाज की मातृशक्ति ने इतनी बड़ी संख्या मंे जो एकजुटता का परिचय दिया है, वह समाज को गौरान्वित करता है। आप सभी के आस्था और विश्वास को देखकर मुझे बड़ी प्रसन्नता हो रही है, मुझे इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में आमंत्रित करने के लिये आप सभी मातृशक्तियों का हृदय से आभार करती हूँ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें