मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने पीएम आवास के परिवारों को दिये 4.45 करोड़★नगर पालिका खुरई को सौंपा आईएसओ अवार्ड★सिंधी समाज व महाराणा प्रताप सामुदायिक भवन का लोकार्पण

मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने पीएम आवास के परिवारों को दिये 4.45 करोड़

★नगर पालिका खुरई को सौंपा आईएसओ अवार्ड

★सिंधी समाज व महाराणा प्रताप सामुदायिक भवन का लोकार्पण


खुरई। मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने महाकाली प्रांगण में आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री आवास योजना के 445 हितग्राहियों के खातों में 4.45 करोड़ की राशि हस्तांतरित की। समारोह में मजदूर महासंघ द्वारा मंत्री श्री सिंह का नागरिक अभिनंदन किया गया। मंत्री श्री सिंह ने संत कंवरदास वार्ड में सिंधी समाज तथा खिमलासा रोड स्थित महाराणा प्रताप सामुदायिक भवन का लोकार्पण और विकास कार्याें का भूमिपूजन किया। महाकाली प्रांगण में उन्होंने खुरई नगर पालिका को अन्तर्राष्ट्रीय आईएसओ अवार्ड का सर्टिफिकेट प्रदान किया।_

     महाकाली शेड में आयोजित समारोह के प्रारंभ में मजदूर महासम्मेलन में मंत्री भूपेन्द्र सिंह को पगड़ी पहनाकर स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए सम्मान किया गया। तदोपरांत मंत्री श्री सिंह ने खुरई नगर पालिका के सीएमओ को आईएसओ प्रमाण-पत्र प्रदान किया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के 445 हितग्राहियों के खातों में 4.45 करोड़ की राशि सिंगल क्लिक से ट्रांसफर की। अपने संबोधन में मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि अभी तक 7119 हितग्राहियों के खातों में 143 करोड़ की राशि डाल चुके हैं। अब तक 9979 आवास खुरई में स्वीकृत हो चुके हैं। 

     मंत्री श्री सिंह ने कहा कि जितने भी लोग रह गये हैं, उनके भी आवास स्वीकृत किये जाएंगे। एक भी गरीब परिवार पक्के मकान से वंचित नहीं रहेगा। सभी को मालिकाना हक के साथ पट्टे दिये जाएंगे। उन्होंने कहा कि डोहेला के पार्क और आडीटोरियम को अन्तराष्ट्रीय आईएसओ अवार्ड मिला है। जिसके लिए सभी को बधाई देता हूं। खुरई को नंबर एक पर लाना हमारा संकल्प है और खुरई को आगे भी अवार्ड मिलते रहेंगे। आवास निर्माण के मामले में खुरई अभी भारत में तीसरे नंबर पर है और अब पहले स्थाना पर आना है। स्वच्छता में भी हमें नंबर एक पर आना है। 
     मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि आने वाले समय में खुरई की सड़कों पर मशीन से सफाई होगी और अभी सफाई में लगे किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा। खुरई के सभी वार्डों में नाली और सड़कों के निर्माण का काम किया जा रहा है। कोई भी नाली खुली नहीं रहेगी। हर घर में नल से पानी पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है। खुरई में 45 करोड़ का सीवर ट्रीटमेंट प्लांट भी स्वीकृत किया है। वार्डों में जहां भी जगह उपलब्ध है, वहां पार्क और जिम निर्माण कराया जाएगा। खुरई के सभी पुराने मंदिरों का जीर्णोद्धार किया जाएगा। आज हम घोषणा कर रहे हैं कि भगवान परशुराम के मंदिर का भी जीर्णोद्धार किया जाएगा। डोहोला किले में बीजासेन माता का नया मंदिर बनाया जाएगा, इस कार्य का भूमिपूजन भी हो चुका है। उन्होंने कहा कि खुरई में लगभग सभी समाजों के सामुदायिक भवन बनाये जा चुके हैं। 

     मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि जहां घरों के ऊपर से बिजली के तार जा रहे हैं, उन्हें पन्द्रह दिन में शिफ्ट किया जाएगा। उन्होंने मजदूर संगठन के मांग-पत्र पर रैन बसेरा स्वीकृत करने सहित अन्य मांगों को पूरा करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि अब वर्षा का सीजन आ रहा है। अतः खुरई विधानसभा क्षेत्र में अधिक से अधिक वृक्षारोपण का सामूहिक आयोजन किया जाएगा, ताकि सबकी भागीदारी हो सके। जनभागीदारी से लोग वृ़क्षारोपण करेंगे तो उसकी देखरेख भी करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह से प्रेरणा लें। वे कहीं भी रहें, हर दिन एक वृक्ष लगाते हैं। 

     मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि भोपाल में हम मुख्यमंत्री के साथ हाथ ठेला लेकर खिलौने एकत्र करने निकले थे। आधा किलोमीटर चलने पर ही चार ट्रक खिलौने एकत्र हो गए। जिन्हें आंगनवाड़ियों में भेजा गया है। लोगों ने आंगनवाड़ियों को गोद भी लिया है। ऐसे पुण्यकार्य से बच्चों का कुपोषण दूर होगा। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि इस पुण्य कार्य में खुरई विधानसभा क्षेत्र के सक्षम लोग भी आगे आयें। उन्होंने कहा कि खुरई में मुख्यमंत्री रसोई प्रारंभ कर मात्र 10 रूपए में गरीबों को भरपेट भोजन कराएंगे। गरीब के कल्याण हेतु जो भी हो सकता है, वह काम हम कर रहे हैं। युवाओं को रोजगार मिले, इसके लिए ट्रेनिंग कोर्स का आयोजन किया जायेगा। क्षेत्र में कारखाने लगाने के काम पर भी हम अग्रसर हैं। हर खेत में पानी पहुंचाने, हर परिवार में रोजगार दिलाने के साथ खुरई को नंबर वन पर लाना हमारा संकल्प है। 
     मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि जनता के कार्यों में अगर कोई कर्मचारी पैसा मांगता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अगर कोई पैसा मांगता है तो इसके जानकारी हमें दें। उन्होंने कहा कि अगर जीवन में सुखी रहना है और आगे बढ़ना है तो शराब पीना बंद कर दें। अपने बच्चों का भविष्य बर्वाद न करें। शराब परिवार की बर्बादी की जड़ है। कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता, नगर पालिका के पूर्व जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी और नागरिकगण उपस्थित थे। 

सिंधी समाज के सामुदायिक भवन का लोकार्पण


     मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने संत कंवरदास वार्ड में सिंधी समाज के सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर सिंधी समाज ने मंत्री श्री सिंह को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। अपने संबोधन में मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि क्षेत्र का सिंधी समाज संघर्षशील और विनम्र समाज है। सामुदायिक भवन की लागत 25 लाख थी। इसमें अन्य कार्याें के लिए आज पुनः 15 लाख स्वीकृत करता हूं। उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर खुरई का विकास करना है। खुरई में शांति और सद्भावना है। व्यापारी समाज मेहनत करके आगे बढ़ रहा है। विकास से ही जीवन में समृद्धि आती है। विकास के कारण ही आज खुरई मध्यप्रदेश की गिनीचुनी नगर पालिकाओं में शामिल है।

*महाराणा प्रताप सामुदायिक भवन का लोकार्पण*
     महाराणा प्रताप सामुदायिक भवन का लोकार्पण करते हुए मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप ने अंतिम समय तक क्षत्रिय धर्म का पालन किया और राष्ट्र के सम्मान हेतु जीवन न्यौछावर कर दिया। हमारी युवा पीढ़ी महाराणा प्रताप की जीवनी पढ़े और उनसे प्रेरणा ले। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि यह सामुदायिक भवन ईंट गारे का नहीं बल्कि भावनाओं का भवन है। उन्होंने कहा कि अकबर भी महाराणा प्रताप के निधन पर रोया था। ऐसे महाराणा के व्यक्तित्व और कृतित्व को युवा पीढ़ी समझे। 
     सामुदायिक भवन के एक कक्ष में महाराणा प्रताप से जुड़ा साहित्य रखा जाएगा। इस भवन में समाज के लोग ऐसे व्याख्यान आयोजित करें, जिनसे युवा पीढ़ी शिक्षा ले और संस्कारवान बने। मंत्री श्री सिंह ने अच्छा सामुदायिक भवन निर्माण पर खुशी जाहिर की और भवन निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध कराने वाले दानकर्ता स्वर्गीय श्री फूलसिंह बड्डे जी का हार्दिक अभिनंदन किया। 

महाराणा प्रताप सामुदायिक भवन का लोकार्पण

     महाराणा प्रताप सामुदायिक भवन का लोकार्पण करते हुए मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप ने अंतिम समय तक क्षत्रिय धर्म का पालन किया और राष्ट्र के सम्मान हेतु जीवन न्यौछावर कर दिया। हमारी युवा पीढ़ी महाराणा प्रताप की जीवनी पढ़े और उनसे प्रेरणा ले। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि यह सामुदायिक भवन ईंट गारे का नहीं बल्कि भावनाओं का भवन है। उन्होंने कहा कि अकबर भी महाराणा प्रताप के निधन पर रोया था। ऐसे महाराणा के व्यक्तित्व और कृतित्व को युवा पीढ़ी समझे। 
     सामुदायिक भवन के एक कक्ष में महाराणा प्रताप से जुड़ा साहित्य रखा जाएगा। इस भवन में समाज के लोग ऐसे व्याख्यान आयोजित करें, जिनसे युवा पीढ़ी शिक्षा ले और संस्कारवान बने। मंत्री श्री सिंह ने अच्छा सामुदायिक भवन निर्माण पर खुशी जाहिर की और भवन निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध कराने वाले दानकर्ता स्वर्गीय श्री फूलसिंह बड्डे जी का हार्दिक अभिनंदन किया। 


*सिंधी समाज के सामुदायिक भवन का लोकार्पण*
     मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने संत कंवरदास वार्ड में सिंधी समाज के सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर सिंधी समाज ने मंत्री श्री सिंह को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। अपने संबोधन में मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि क्षेत्र का सिंधी समाज संघर्षशील और विनम्र समाज है। सामुदायिक भवन की लागत 25 लाख थी। इसमें अन्य कार्याें के लिए आज पुनः 15 लाख स्वीकृत करता हूं। उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर खुरई का विकास करना है। खुरई में शांति और सद्भावना है। व्यापारी समाज मेहनत करके आगे बढ़ रहा है। विकास से ही जीवन में समृद्धि आती है। विकास के कारण ही आज खुरई मध्यप्रदेश की गिनीचुनी नगर पालिकाओं में शामिल है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें