Editor: Vinod Arya | 94244 37885

31 मार्च 23 तक बिना अधिभार के जमा होगा नगर निगम व्यापारियों का किराया ★ कटरा में मुख्य सड़क की नालियों पर लगेंगे प्रीकास्टेड कवर

31 मार्च 23 तक बिना अधिभार के जमा होगा नगर निगम व्यापारियों का किराया

 ★ कटरा में मुख्य सड़क की नालियों पर लगेंगे प्रीकास्टेड कवर

सागर ।विधायक शैलेंद्र जैन ने शहर के व्यापारियों और नगर निगम के बीच चल रहे बढ़े हुए किराए विवाद विषय पर आयुक्त नगर निगम से चर्चा करते हुए इसका समाधान निकालने के लिए चर्चा की, उन्होंने कहा यह निर्णय लिया गया है कि नगर निगम के सभी दुकानदार 31 मार्च 2023 तक अपना किराया बिना अधिभार दिए हुए जमा कर सकते हैं  इस संबंध में दुकानदारों को किसी भी तरह का कोई अधिभार नहीं लगाया जाएग।
 
इसके अतिरिक्त कटरा में नाली सफाई में जिस तरह से व्यापारियों के सामने की नाली को तोड़ा गया है उसके संबंध में उन्होंने चर्चा की जिसमें विधायक जैन ने बताया कि 2 दिन के भीतर सारी सफाई पूर्ण करके मलवा हटाकर उसके ऊपर प्री कास्टेड कवर लगाए जाएंगे और यथावत किया जाए ताकि  सफाई के लिए हम उस कबर को हटाकर सफाई व्यवस्था दुरुस्त करें और व्यापारियों को यथास्थिति सुविधा प्रदान कर सकें।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive