Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : मोटर चालू करने गए प्रधान आरक्षक का कुए में शव मिला

SAGAR : मोटर चालू करने गए प्रधान आरक्षक का कुए में शव मिला


सागर। सागर के  पुलिस लाइन स्थित कुए में प्रधान आरक्षक की संदिग्ध परिस्थितियों में डेड बॉडी मिली है। जिसके बाद महकमें में हड़कंप मचा है, सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे,।  हेड कांस्टेबिल मुरैना में SAF की पांचवी बटालियन में पदस्थ था।



बताया जा रहा है कि मृतक अगस्तुक तिग्गा पांचवी बटालियन मैं प्रधान आरक्षक है जो डिस्ट्रिक्ट एफ कंपनी में सागर में पदस्थ था। रोज सुबह से कुए की मोटर चालू करने जाता था मंगलवार को भी वह मोटर चालू करने गया और करीब 1 घंटे तक वापस नहीं लौटा तो साथी कर्मचारियों ने जाकर देखा अगस्तुक कुएं में डाला हुआ था ।
इसकी सूचना उन्होंने सीनियर अधिकारियो को दी ।एसपी तरुण नायक का कहना है कि प्रधान आरक्षक कुएं में कैसे गिरा इसकी बारीकी से जांच की जा रही है और हर संभव मदद दिलाने की कोशिश की जाएगी इसके साथ ही सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा । 



 सिविल लाईन थाना   नेहा गुर्जर के अनुसार मृतक के परिजनों को मुरैना में खबर दे दी गति है। परिजनों के आने पर पीएम कराया जाएगा। मर्ग कायम कर जांच में ले लिया है 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive