SAGAR: देवरी ,मकरोनिया नगर पालिका परिषद के वार्डो का आरक्षण संपन्न

SAGAR: देवरी ,मकरोनिया नगर पालिका परिषद के वार्डो का आरक्षण संपन्न 

सागर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 के लिए  आज कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में देवरी  एवं  मकरोनिया नगर पालिका परिषद का आरक्षण कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल ,उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री शशि मिश्रा , शहरी विकास परियोजना अधिकारी श्री ईशांत धाकड़ एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ ।


 देवरी नगर पालिका परिषद के 15 वार्डो के आरक्षण के पश्चात की स्थिति इस प्रकार है -अनुसूचित जाति के लिए वार्ड क्रमांक 14, अनुसूचित जाति महिला के लिए वार्ड क्रमांक 2, अनुसूचित जनजाति वर्ग का आरक्षण शून्य, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए वार्ड क्रमांक 1 एवं 3 , पिछड़ा वर्ग महिला के लिए वार्ड क्रमांक 4 ,5 ,10 एवं सामान्य वर्ग के लिए वार्ड क्रमांक 7,8 ,9,15 एवं सामान्य वर्ग महिला के लिए वार्ड क्रमांक 6 ,11, 12 ,13 आरक्षित किए गए हैं ।


इसी प्रकार मकरोनिया नगर पालिका परिषद के 18 वार्ड के आरक्षण के पश्चात की स्थिति इस प्रकार है- अनुसूचित जाति वर्ग के लिए वार्ड क्रमांक 8 ,12 ,14 एवं अनुसूचित जाति महिला वर्ग के लिए वार्ड क्रमांक 16 ,17 ,18 अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए वार्ड क्रमांक 15 ,अनुसूचित जनजाति वर्ग एक महिला के लिए शून्य,
 अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए वार्ड क्रमांक 6 ,अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए वार्ड क्रमांक 11 एवं सामान्य वर्ग के लिए वार्ड क्रमांक 2,4,9 ,10 तथा सामान्य वर्ग महिला के लिए वार्ड क्रमांक 1, 3, 5, 7 ,13 आरक्षित किए गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें