Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR: गुंडों-हिस्ट्रीशीटरों पर पुलिस की सख्ती ,रात भर चला सर्चिंग अभियान

SAGAR: गुंडों-हिस्ट्रीशीटरों पर पुलिस की सख्ती ,रात भर चला सर्चिंग अभियान 

सागर। गुंडा बदमाशों के खिलाफ सागर पुलिस की सख़्ती लगातार जारी है बीती रात पुलिस अधीक्षक सागर श्री तरुण नायक द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारी पुलिस एवं जिले के समस्त थाना प्रभारियों को हिस्ट्रीशीटर, गुंडा, निगरानी बदमाश, आदतन अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए गए मुख्य रुप से ऐसे वारंटियों को जरूर गिरिफ्तार किया जाए जिसके पूर्व में कोई भी आपराधिक रिकॉर्ड है 
उक्त कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर श्री विक्रम सिंह कुशवाहा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीना श्रीमती ज्योति ठाकुर के निर्देशन में अभियान चलाकर जिले के समस्त थानों में पूर्व से आपराधिक रिकॉर्ड शुदा वारंटी, हिस्ट्रीशीटर,गुंडा,बदमाश निगरानी बदमाश, जिला बदर, आदतन अपराधियो आदि को थानों के समस्त बल के साथ-साथ पुलिस लाइन, पुलिस अधीक्षक कार्यालय आदि का बल लगाकर देर शाम से सुबह 6:00 बजे तक सघन रूप से सर्चिग की गई ,जिसमें 350 से अधिक गुंडा बदमाश, 250 अधिक निगरानी बदमाश,06 जिला बदर और लगभग 70 निगरानी बदमाशो को चेक किया गया इसके साथ ही रात भर में ही जिले में कुल 130 गिरफ्तारी, स्थाई वारंट भी तामील किए गए, इनमें कई ऐसे अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया है जिनके पूर्व में भी आपराधिक रिकार्ड है ।




चेकिंग के दौरान जो गुंडा बदमाश हिस्ट्रीशीटर तय पते पर नही मिला उनकी भी गहनता से तस्दीक की गई जैसे वर्तमान पता, किस काम मे संलग्न आदि।
पुलिस अधीक्षक सागर ने बताया कि गुंडा बदमाशों के खिलाफ पुलिस की सख्ती लगातार जारी रहेगी साथ ही जिले के सभी पुलिस अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया हैं कि रात्रि कालीन गस्त के दौरान और बीट प्राभारी माइक्रो बीट प्रभारियों के  माध्यम से जिले के सभी गुंडा निगरानी, आदतन अपराधी, जिला बदर ,जेल से जमानत पर छूटने वाले अभी अपराधियों की लगातार चेकिंग की जाए सभी अपराधियों पर पुलिस की नजर रखी जाएं। किसी भी प्रकार के अपराधी द्वारा कोई भी विधिविरुद्ध कार्य किया जाना परिलक्षित होते ही तुरंत सख्त कार्रवाई उनके विरुद्ध की जाए
Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com