SAGAR : पुलिस द्वारा छात्राओ को ऑपरेशन एहसास के तहत किया जागरुक
सागर। पुलिस अधीक्षक तरुण नायक के निर्देशन में चलाये जा रहे ऑपरेशन एहसास
के अन्तर्गत बालक/बालिकाओ को गुड टच/बेड टच के संबंध में जागरुक करने हेतु श्री विक्रम सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर एवं एसडीओपी श्रीमती शिखा सोनी के मार्गदर्शन में शासकीय राजीव गांधी महाविधालय बण्डा में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य व प्राध्यापकगण व छात्र-छात्राओ कीउपस्थिति थाना बण्डा से निरीक्षक अनूप सिंह, उपनिरीक्षक सुनीता विदुआ, थाना प्रभारी छानवीला, महिला उप निरीक्षक वीणा विश्वकर्मा, महिला आर. वर्षा, महिला आर. सुष्मिता, आर. विनोद के द्वारा छात्राओ को जागरुक करने के उददेश्य से एनीमेटेड
मूवीज एवं कोमल पोस्टर्स तथा प्रोजेक्टर के माध्यम से फिल्म दिखाया गया । ताकि उक्त मूवीज से छात्र-छात्राओ एवं महिला –पुरुषो में अपने प्रति सुरक्षा की भावना जागृति हो सके एवं उनके विरुद्ध हो रहे अपराधो में कमी लाई जा सके समाज के लोगो में जागरुकता लाई जा सके ।
कार्यक्रम में महाविधालय के उपस्थित प्राध्यापकगणो व छात्राओ द्वारा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे जागरुक अभियान को अधिक से अधिक सोशल मीडिया व व्हाटसएप के माध्यम से , अधिक से अधिक आमजन तक एनीमेटेड मूवीज का प्रचार-प्रसार हेतु शेयर की गई उपस्थित छात्र-छात्राओ द्वारा अपने परामर्श विचार रखकर कार्यक्रम को सफल बनाया गया।
उक्त जागरुकता अभियान में श्रीमती शिखा सोनी एसडीओपी बण्डा, अनूप सिंह थाना प्रभारी बण्डा, उपनिरीक्षक सुनीता विदुआ थाना प्रभारी छानवीला, महिला उप निरीक्षक वीणा विश्वकर्मा, महिला आर. बर्षा, आर. विनोद द्वारा सराहनीय कार्य किया गया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें