SAGAR : सीएम हेल्पलाईन की व्ही.सी में लापरवाही, तीन खण्ड पंचायत अधिकारियों का एक-एक दिन का वेतन कटा

SAGAR : सीएम हेल्पलाईन की  व्ही.सी में लापरवाही, तीन खण्ड पंचायत अधिकारियों का एक-एक दिन का वेतन कटा

सागर। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल ने तीन खंड पंचायत अधिकारियों का एक-एक दिन का वेतन काटने के आदेष जारी किए है। उन्होंने जनपद पंचायत बण्डा के खंड पंचायत अधिकारी श्री बहादुर सिंह तेकाम, जनपद पंचायत रहली के खंड पंचायत अधिकारी श्री उमेष शुक्ला एवं जनपद पंचायत केसली के खण्ड पंचायत अधिकारी श्री अमन चौधरी का एक दिन का वेतन काटा गया है।

उल्लेखनीय है कि 27 अपै्रल को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा समाधान योजना में चयनित विषय से संबंधित पंचायती राज की सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा हेतु व्ही.सी. आयोजित की गई थी। जिसका समय व लिंक की सूचना पूर्व में दी गई थी। दिये गये निर्देषों के उपरांत भी अधिकारियों द्वारा महत्वपूर्ण व्ही.सी. में सहभागिता नहीं की गई थी।

उक्त खण्ड पंचायत अधिकारियों द्वारा पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने के साथ-साथ शासकीय कार्यों में अरूचि एवं वरिष्ठ कार्यालय के आदेषों-निर्देषों की अवहेलना की गई थी। इसलिए उक्त अधिकारियों का नो वर्क, नो पे के सिद्धांत पर माह अपै्रल 2022 के वेतन में से एक दिवस का वेतन काटा गया है।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive