SAGAR : अघोषित बिजली कटौती भारी भरकम बिल वसूली के खिलाफ कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन
सागर। अघोषित बिजली कटौती भारी भरकम बिल वसूली और बिजली की दरों में बार-बार बढ़ोतरी के खिलाफ जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी के नेतृत्व में शहर- जिला कांग्रेस कमेटी सागर द्वारा गुरुवार 19 मई को कांग्रेस कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर बिजली कंपनी और सरकार के प्रति विरोध दर्ज किया गया। विरोध प्रदर्शन के दौरान देश में बढ़ती हुई महंगाई और पिछड़ा वर्ग के हितों से खिलवाड़ को लेकर भी सरकार को जमकर घेरा गया।
धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने कहा कि देश और प्रदेश की सत्ता पर बैठी भाजपा की सरकारें सत्ता के मद में चूर होकर एक तरफ तो लगातार महंगाई बढ़ाकर आम जनता की कमर तोड़ रही है वही दूसरी तरफ जनता की परेशानियां बढ़ाकर उसके के पेट और पीठ पर भी वार करने से नहीं चूक रही है।कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र चौबे ने किया एवं आभार प्रदर्शन सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने किया
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता कैलाश सिघई पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे पार्षद भैयन पटेल ,प्रवक्ता संदीप सबलोक , महजबीन अली रजिया खान रोशनी खान युवक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे जितेंद्र चौधरी डॉ सीवी तिवारी लीलाधर सूर्यवंशी लक्ष्मीनारायण सोनाकिया निखिल चौकसे दीनदयाल तिवारी रमाकांत यादव शौकत अली राजाराम सरवैया ब्लॉक अध्यक्ष फिरदोस कुरेशी हेमराज रजक कल्लू पटेल दुलीचंद सकवार जाहिद ठेकेदार सुनील ठाकुर रसीद राइन मगन अकेला नाथूराम अहिरवार नरेश बाल्मीकि मानसिंह चौधरी अलीम खान तज्जू सुनील पावा अनिल दक्ष श्रीदास रैकवार हरिश्चंद्र सोनवार लक्ष्मीनारायण सोनाकिया कुंजीलाल लडिया गोपाल प्रजापति इदरीश खान आनंद हैला साजिद रायन रवि केसरवानी कृष्ण कुमार सोनी नरेंद्र मिश्रा जगदीश साहू मुकेश जैन रोहित मांडले नरेश राय भूरे खटीक द्वारका सोनी सीताराम पटेल प्यारेलाल पटेल सत्तार बाबा नितिन पचौरी आदिल रायन जितेंद्र चौधरी ताहिर खान अभिषेक तिवारी समेत वरिष्ठ नेताओं पदाधिकारी, पूर्व पार्षदगण जिला कांग्रेस ब्लॉक मंडलम व सेक्टर कमेटियों के पदाधिकारी सेवादल युवा कांग्रेस महिला कांग्रेस एनएसयूआई समस्त विभाग प्रकोष्ठ व समितियों के पदाधिकारियों समेत कांग्रेसजनों व आम जनता ने उक्त धरना प्रदर्शन में उपस्थित होकर प्रदेश की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीति के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद को किया ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें