SAGAR : शासकीय टेंकर का उपयोग निजी रेस्टोरेंट एवं ढाबा पर, पंचायत सचिव निलंबित

SAGAR : शासकीय टेंकर का उपयोग निजी रेस्टोरेंट एवं ढाबा पर,  पंचायत सचिव निलंबित


सागर ।जिला पंचायत सीईओ श्री क्षितिज सिंघल ने जनपद पंचायत रहली के ग्राम जरियाखिरिया के सचिव श्री महादेव प्रसाद पटेल को शासकीय टेंकर का उपयोग निजी रेस्टोरेंट एवं ढाबा में व्यवसायिक रूप से कराये जाने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलबंन अवधि में सचिव श्री पटेल का मुख्यालय जनपद पंचायत रहली रहेगा तथा इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।

UP : सर्किट हाउस में मंत्री जी को काटा था चूहे ने , सांप का हुआ शक , प्रशासन रहा हलाकान


उल्लेखनीय है कि अनुविभागीय अधिकारी, अनुविभाग रहली के प्रतिवेदन अनुसार श्री महादेव प्रसाद पटेल सचिव ग्राम पंचायत जरियाखिरिया जनपद पंचायत रहली को ग्राम पंचायत के शासकीय टेंकर जिसका उपयोग ग्राम पंचायत अंतर्गत पेयजल के उपयोग / परिवहन में होना चाहिये, जो न किया जाकर माँ शंभू भवानी निजी रेस्टोरेंट एवं ढाबा में व्यवसायिक रूप से कराये जाने के दोषी पाये गये थे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive