Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : प्रत्येक विकासखंड में परशुराम सामुदायिक भवन का निर्माण हो.: पंडित सुखदेव मिश्रा

SAGAR :  प्रत्येक विकासखंड में परशुराम सामुदायिक भवन का निर्माण हो.: पंडित सुखदेव मिश्रा


सागर।भगवान श्री परशुराम के प्रकटोत्सव के उपलक्ष्य में मप्र सर्व विप्र महासंगठन के तत्वाधान में रविवार को जिला युवा शक्ति संगठन के मकरोनिया स्थित कार्यालय से वाहन रैली शुरू हुई जो मकरोनिया, सिविल लाइन से तीन बत्ती, गौर मूर्ति स्थित पंडित मोतीलाल स्कूल प्रागंण में संपन्न हुई.समापन पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुखदेव मिश्रा ने कहा कि हमारा अगला कदम है जिले के प्रत्येक विकासखंड में परशुराम सामुदायिक भवन का निर्माण करवाया जाए. जिला युवा शक्ति संगठन के जिला अध्यक्ष विजय गौतम ने आभार व्यक्त किया. रैली में नरयावली, जरूवाखेड़ा, खिमलासा, सुरखी, जैसीनगर, बंडा, खुरई, बांदरी, मालथौन सहित ग्रामीण क्षेत्रों से संगठन के सदस्य शामिल हुए. रैली गंभीरिया मकरोनिया होती हुई सिविल के रास्ते तीन मढिय़ा, गौर टॉवर, तीन बत्ती, गौर मूर्ति से यातायात थाना से वापस म्युनिस्पिल स्कूल प्रागंण पहुंची.वाहन रैली का अनेक स्थानों पर विभिन्न समाज के लोगों ने स्वागत किया।


 विधायक प्रदीप लारिया ने युवा शक्ति कार्यालय के सामने भगवान परशुराम का पूजन कर रैली का स्वागत किया गंभीरिया में भाजपा महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष मोनिका प्रजापति दीनदयाल नगर में क्षत्रिय समाज की ओर से शैलेंद्र सिंह गंभीरिया अभिषेक अमित कुशवाहा और उनके साथियों ने स्वागत किया मकरोनिया चौराहे पर राधा राठौर पूर्व एल्डरमैन मधुकर जाटव कटवा पुल के पास पंडित अरुण दुबे उमाकांत शिवकुमार तिवारी सिविल लाइन में शरद अग्रवाल संगम होटल की ओर से एसटी कोमल चंद पेट्रोल पंप की ओर से प्रदीप सन्देलीया बस स्टैंड पर चौरसिया समाज की ओर से लोकेश चौरसिया अमन चौरसिया आदि ने स्वागत किया परकोटा पर एडवोकेट हरिओम नामदेव ने नामदेव समाज की ओर से साथियों सहित स्वागत किया ।



वाहन रैली में संगठन के जिला उपाध्यक्ष पवन शर्मा नगर अध्यक्ष हरिओम पांडे दमोह जिला अध्यक्ष हरीश मिश्रा, कृपा शंकर चौबे,डीपी,चौबे,मकरोनिया अध्यक्ष नरेंद्र तिवारी उपाध्यक्ष केदार शर्मा गोविंद दुबे राकेश गौतम पूर्व पार्षद राजा रिछारिया अंकित तिवारी राजू मिश्रा बृजेश उपाध्याय बाटू दुबे दिनेश पांडे ऋषि त्रिवेदी अमन चौबे अमन गौतम चंदू शुक्ला,डब्बू पाठक हेमंत पाठक बृजेश चौबे सुरेंद्र दुबे राकेश तिवारी मनोज दुबे पंडित राम कृष्ण गर्ग सुरेंद्र दुबे नवीन दुबे दिनेश पांडे टप्पू चौबे सिद्धार्थ पचौरी महिला शक्ति से आशा लता सिलाकारी संध्या दुबे श्रीमती रीता मिश्रा पुष्पा दुबे सहित बड़ी संख्या में मातृ शक्ति और विप्र बंधु शामिल रहे।


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive