SAGAR : कांग्रेस संगठन चुनाव के DRO ने पार्टीजनों से की मुलाकात, संगठन चुनावों को लेकर दिशा निर्देश दिए
सागर। कांग्रेस के चुनाव प्राधिकरण द्वारा सागर जिले में संगठनात्मक चुनाव कराने के लिए नियुक्त किए गए जिला निर्वाचन अधिकारी जयकरण चौधरी रविवार को सुबह सागर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शहर एवं ग्रामीण पदाधिकारियों से वन टू वन मुलाकात कर सदस्यता की जानकारी ली तथा बूथ लेवल से लेकर सभी स्तरों की चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने के संबंध में दिशा निर्देश दिए।
डीआरओ श्री जयकरण चौधरी सोमवार 9 मई को ग्रामीण कार्यालय तथा दोपहर 3 बजे से तीनबत्ती स्थित कांग्रेस कार्यालय राजीव गांधी भवन में जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी की उपस्थिति में शहर के कांग्रेसजनों से मुलाकात करेंगे। ।
डीआरओ जयकरण चौधरी से कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी, पूर्व मंत्री प्रभुसिंह ठाकुर, विधायक तरवर सिंह लोधी, पूर्व विधायक सुनील जैन, प्रदेश उपाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ कटारे , प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक , मुन्ना चौबे सुरेंद्र सुहाने, रामकुमार पचौरी ,अमित रामजी दुबे मुकुल पुरोहित कमलेश साहू ,सुरेंद्र चौबे सिंटू ,कटारे, राहुल चौबे ,महजबीन अली प्रमिला राजपूत रजिया खान मनोज पवार प्रदेश सचिव राकेश सरवैया देवेंद्र खटीक आदि ने संगठन चुनाव की सम्पूर्ण प्रक्रिया पर विचार विमर्श कर मार्गदर्शन लिय।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जयकरण चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी लोकतांत्रिक व्यवस्था में विश्वास करती है।यही कारण है कि वह नेतृत्व करने और नेतृत्व चुनने का खुला मौका संगठन चुनावों के द्वारा पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता को देती है। निर्वाचन प्राधिकरण की मंशा के अनुरूप सागर जिले में बूथ स्तर से लेकर ब्लॉक और जिला इकाइयों के चुनाव पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ कराए जाएंगे।इस प्रक्रिया में आपसी एकजुटता बनाए रखने के लिए आम सहमति से भी निर्वाचन कराने के प्रयास किए जाएंगे तथा आवश्यकता पड़ने पर मतदान के द्वारा भी प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा।
जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष स्वदेश जैन गुड्डू भैया ने कहा कि निर्वाचन प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिले में संगठन के चुनाव विधिवत ढंग से संपन्न कराने के लिए डीआरओ के प्रत्येक निर्देश का पालन सभी स्तरों पर किया जाएगा।
कांग्रेस के संगठन चुनाव के डीआरओ जयकरण चौधरी से ग्रामीण कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष दीपक दुबे, जितेंद्र रोहन विजय साहू राजा सेन अजय अहिरवार ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र कुर्मी सुरेंद्र चावड़ा अशरफ खान वसीम खान हेमकुमारी पटेल बाबूसिंह लोधी हाजी मुन्ना चौधरी विजय लोधी सुनील पावा शौकत अली महेश जाटव अभिषेक राय विवेक मिश्रा धनसिंह वकील निखिल चौकसे अनिल जैन अन्नू गोपाल खटीक हेमराज रजक महेश तिवारी मुन्नालाल लखन पटेल प्रभु मिश्रा विनोद यादव आदेश सेठ अली मोहम्मद मजीद खान यासीन खान ठाकुरदास कोरी सुधीर तिवारी वीरू चौधरी समेत बड़ी संख्या में जिले के कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने उनसे मुलाकात कर संगठन चुनाव के संबंध में विस्तृत मार्गदर्शन लिया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें