Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR: बस में छूटा बेग जिसमे था नगद पैसे एंव शैक्षणिक दस्तावेज ,CCTV की मदद से पुलिस ने करवाया वापिस बेग

SAGAR: बस में छूटा बेग जिसमे था नगद पैसे एंव शैक्षणिक दस्तावेज ,CCTV की मदद से पुलिस ने करवाया वापिस बेग

सागर। बीटीआईआरटी कॉलेज में पढ़ने वाले लड़के सीसीटीवी कंट्रोल रूम सागर में मदद मांगने आए । छात्र अभिषेक जैन ने  बताया कि मेरा बैग किसी बस में छूट गया है मुझे जानकारी नहीं है कि बस कौन सी  थी हमको इतना पता था कि बस स्टैंड पर मैं 3:30 पर उतरा था सभी जगह बस को खोज लिया है बस एंव बस की कोई जानकारी नही मिल रही है  बेग में मेरे बहुत जरूरी शैक्षणिक दस्तावेज और फीस के लिये घर से लाये पैसे है ।


इसी जानकारी को पुलिस ने  डेवलप कर उन लड़कों का बस से उतरते हुए फुटेज देखकर बस का पता लगाना शुरू किया। बस का नंबर पता किया बस के रजिस्ट्रेशन  नम्बर से बस ऑपरेटर का मोबाइल नंबर लेकर बात की बस ऑपरेटर से कंडक्टर का नंबर लेकर बात करने पर पहले तो उसने बैग उसके पास होने से मना कर दिया परंतु जब उससे हिकमत अमली से बात की तो क्लीनर के पास बैग होना बताया सीसीटीवी कंट्रोल रूम से स्टाफ द्वारा स्वयं काफी मेहनत करने के बाद खुद बस क्लीनर को ढूंढकर इन बच्चों का बैग पूरे सामान और पैसे सहित वापस दिलवाया उक्त कार्य मे उप निरीक्षक रेडियो आर के एस चौहान, सहा उप निरीक्षक मीना आरक्षक रेडियो रहीश प्रजापति की सराहनीय भूमिका रही।





Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com