SAGAR : अनिवार्य भाटक शुल्क जमा नही करने पर कलेक्टर ने 51 उत्खनन पट्टे निरस्त किये
देखे सूची
कलेक्टर श्री दीपक आर्य द्वारा जिले में विभिन्न गौण खनिजों के स्वीकृत ऐसे उत्खनन पट्टे जिनके द्वारा शासन द्वारा निर्धारित दर अनुसार प्रभारित अनिवार्य भाटक शुल्क जमा नहीं किया गया है, को निरस्त कर दिया गया है।
SAGAR : शासकीय राशन दुकान के विक्रेता एवं सहायक विक्रेता के खिलाफ FIR दर्ज★ 6 लाख से अधिक की जा रही थी कालाबजारी
इस संबंध में कलेक्टर द्वारा संबंधितों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर अनिवार्य भाटक शुल्क जमा करने हेतु निर्देशित किया गया था । किंतु इन पट्टाधारियों द्वारा उक्त निर्देशों की अवहेलना करते हुए अनिवार्य भाटक जमा नही किया गया।
शिवराज सरकार का ओबीसी वर्ग विरोधी चेहरा सामने आया पूर्व मंत्री हर्ष यादव★ 15साल में भाजपा के तीन सीएम पिछड़ा वर्ग के फिर भी ओबीसी उपेक्षित
रोजगार सहायक को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने
कलेक्टर श्री आर्य द्वारा सख्त कार्यवाही करते हुए जिले में विभिन्न गौण खनिजों के 51 उत्खनन पट्टे तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिए गए हैं। इन उत्खनन पट्टाधारियों को तत्काल बकाया जमा करने हेतु निर्देशित करते हुए निर्धारित समयावधि में स्वीकृत क्षेत्र से यंत्र, औजार व वाहन हटाने हेतु आदेशित किया गया है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें