SAGAR : लोकायुक्त ने 2 हजार की रिश्वत लेते रोजगार सहायक को पकड़ा, पीएम आवास की किश्त जारी करने के एवज में ली रिश्वत
सागर। पीएम आवास योजना का लाभ दिलाने के बदले में रिश्वत लेने के खूब मामले सामने आ रहे है। ऐसे ही एक मामले में लोकायुक्त पुलिस सागर ने रहली जनपद के वादीपुरा के रोजगार सहायक को लेते 2 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पीएम आवास की अंतिम किश्त जारी करने के एवज में रिश्वत मांगी थी।
लोकायुक्त सागर के प्रभारी एसपी रामेश्वर यादव ने बताया कि आवेदक:- रामगोपाल कुर्मी s/o अनंदीलाल कुर्मी उम्र 43 वर्ष निवासी ग्राम वादीपुरा तहसील गढ़ाकोटा जिला सागर ने कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमे आरोपी आशीष कुर्मी s/o हरगोविंद कुर्मी उम्र 31वर्ष रोजगार सहायक ग्राम पंचायत वादीपुरा जनपद पंचायत रहली तहसील गढ़ाकोटा जिला सागर द्वारा फरियादी के प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अंतिम किस्त डालने के एवज में ₹5000 रुपए रिश्वत की मांग की थी।
आज लोकायुक्त पुलिस की निरीक्षक मंजु सिह,व निरीक्षक रोशनी जैन व स्टाफ की टीम ने रोजगार सहायक आशीष कुर्मी को डूंडखेड़ा खेड़ा स्थित किराने की दुकान के पास रिश्वत लेते रँगे हाथों पकड़ा और कार्यवाई की ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें