SAGAR : कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशताब्दी वर्ष : 15 मई से 15 जून तक यूथ कनेक्ट अमियान चलाएगा भाजयुमो
सागर। भाजयुमो कुशाभाऊ ठाकरे जन्तशताब्दी वर्ष के संगठन पर्व के रूप में मनायेगा। जिसके तहत 15 से 15 जून तक युवा खेलो अभियान चलाया जायेग। इस अवसर पर अनेक कार्यक्रम यूय कनेक्ट अभियान, भाषण प्रतियोगितायें, विभिन्न विषयों पर सोशल मीडिया अभियान के सय ही युवा सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित होंगे।
यूथ कनेक्ट अमियन के तहत भाषण प्रतियोगिता 15 मई से 22 मई तक सोशल मीडिया कम्पेन, 23 से 27 मई तक और 1 जून से 15 जून तक युवा सम्मेलनआयोजित किये जायेगें।
भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवम तिवारी ने एक बैठक में बताया कि भाषण प्रतियोगिता तीन स्तर पर पर विधानसमा स्तर पर दूसरा जिला स्तर पर और अन्त में संभाग स्तर पर आयोजित की जायेगी।इसमें इस विषय के क्स वक्ता जिसमें इंजीनियर डॉक्टर आदि सम्मलित होंगे और जो राष्ट्रवादी चिंतन करने वाले युवा है वे सब युवा भी इस प्रतियोगिता में सम्मिलित होंगे।
प्रतियोगिता ऑनलाइन एवं आफलाइन होगी। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया अभियान के तहत 23 मई से 27 मई तक सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर गैर राजनैतिक युवाओं को भारतीय राजनीति व राष्ट्रवाद जैसे विषयों पर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जोड़ेगें एवं युव सम्मेलनों के लिये व्यापक प्रचार प्रसार करेगें वहीं सोशल मीडिया के माध्यम से हैशटैग चलायेगें। राष्ट्रीय प्रतिकों के साथ सेल्फी, सोशल मीडिया पर हैशटैग के साथ अपलोउ करेंगे।
भाषण प्रतियोगिता के अच्छे भाषण को भी एक या दो मिनिट का वीडियो बनाकरहैशटैग के साथ अपलोड करेगें वहीं देश भक्त गीतों को अपलोड करेंगे।
युवा सम्मेलन के अन्तर्गत 1 जून से 15 जून संभागीय सम्मेलन आयोजित किये जायेगें इसमें वकील, खिलाड़ी कलाकार, नवमतवाता, डॉक्टर, इन्जीनियर, किसान व्यवसायी युवा नेतृत्व और सोशल मीडिया पर सकिय युवाओं को शामिल किया जायेगा । सागर संभाग केन्द्र में यह 4 जून को आयेजित किय जायेग जिसमें संमाग के समस्त जिलों के हर वर्ग के युवाओं का प्रतिनिधित्व रहेग।
बैठक में महामंत्री राहुल तिवारी, प्रदेश उपाध्यक्ष राम पटेल, जिलाध्यक्ष यश अग्रवाल, भास्कर पाण्डे नीरज चतुर्वेवी संवेश नायक, भरत याक्व, प श्रीकांत कौशिक, अनिल श्रीवास्तव, उजमा नाज, सहित संभाग के पदाधिकारी ,महामंत्री मानू सिंह राजपूत, प्रवेश कार्य समिति अनिल पीपरा, महामंत्री नितिन सोनी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें