SAGAR : पंचायत चुनाव : 12 हज़ार मतदान कर्मी कराएंगे चुनाव ,छोटी-बड़ी 2800 से अधिक मतपेटियों से होगा मतदान★जिला एवं पुलिस प्रशासन कि अधिकारियों की बैठक संपन्न★ रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की बैठक संपन्न

SAGAR : पंचायत चुनाव : 
12 हज़ार मतदान कर्मी कराएंगे चुनाव ,छोटी-बड़ी 2800 से अधिक मतपेटियों से होगा मतदान

★जिला एवं पुलिस प्रशासन कि अधिकारियों की बैठक संपन्न

★ रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की बैठक संपन्न
सागर 28 मई 2022
राज्य निर्वाचन आयोग की घोषणा के पश्चात करीब 12 हज़ार मतदान कर्मी त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन कराएंगे। जिले में नामांकन पत्र प्राप्त करने हेतु 84 क्लस्टर बनाए गए हैं एवं ज़ोन की संख्या कुल 186 है। मतदान दिवस के दिन पंच एवं सरपंच की मतगणना स्थल पर ही मतपत्रों की गणना की जाएगी। पंच, सरपंच,  जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य का मतदान मतपत्रों से होगा।जिले में छोटी बड़ी 2800 से अधिक मतपेटियों से मतदान होगा। बड़ी मतपेटियों की 
संख्या 2033 एवं छोटी मतपेटियों की संख्या 886 है। प्रातः 7 से अपराह्न 3 बजे तक होगा मतदान

सागर: जिला पंचायत सदस्य ,जनपद पंचायत अध्यक्ष का हुआ आरक्षण★ नगर निगम सागर के वार्डो का हुआ आरक्षण★ कई दावेदारों की बढ़ी मुसीबत

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने बताया कि जिले में कुल 3 चरणों में चुनाव संपन्न किया जाना है सभी चरणों के मतदान का समय प्रातः 7ः00 से अपराह्न 3ः00 बजे तक होगा। प्रथम चरण दिनांक 25 जून 2022 को सागर रहली केसली, द्वितीय चरण दिनांक 1 जुलाई 2022 को माल्थोन बंडा देवरी बीना और तृतीय चरण दिनांक 8 जुलाई 2022 को राहतगढ़ खुरई जैसीनगर शाहगढ़ में मतदान संपन्न होगा।


30 मई से भरे जाएंगे पर्चे

30 मई 2022 से 6 जून 2022 तक प्रातः 10ः30 से अपराह्न 3 बजे तक प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण के निर्वाचन सूचना तथा नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे तथा 7 जून 2022 को नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा की जाएगी। इसी प्रकार 10 जून 2022  अपराह्न 3 बजे तक अभ्यर्थी नाम वापस ले सकेंगे।
आदर्श आचारण संहिता का पूरी निष्पक्षता के साथ पालन करे : कलेक्टर
★ स्टैंडिंग कमेटी की बैठक संपन्न

 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य की अध्यक्षता में स्टैंडिंग कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक में  एसपी श्री तरुण नायक, श्री रामेश्वर नामदेव, सुरेश जैन, श्री  स्वदेश जैन, श्री चंद्र कुमार कामरेड सहित सभी राजनीतिक दलों के पदाधिकारी मौजूद थे । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने कहा त्रिस्तरीय पंचायत की तिथियों की घोषणा राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा कर दी गई है , जिसके साथ ही आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है। अधिकारी कर्मचारी पूरी निष्पक्षता के साथ आदर्श आचरण संहिता का पालन करें।


राजस्व एवं पुलिस अधिकारी समन्वय बनाकर करे  : कलेक्टर
★  थाना प्रभारी मतदान केंद्र क्षेत्रों की करें सघन मानिटरिंग: एसपी


समस्त मतदान केंद्रों का सात दिवस के भीतर भौतिक सत्यापन कर वहां आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराकर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। राजस्व एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी आपस में समन्वय एवं संवाद स्थापित कर त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 को शांति एवं निषपक्ष रुप से संपन्न कराएं। उक्त निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की अधिकारियों की बैठक में दिए।
 इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ,श्री तरुण नायक अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाहा, श्रीमती ज्योति ठाकुर समस्त अनुविभागीय अधिकारी समस्त तहसीलदार समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एवं समस्त स्थानों की थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे ।


कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने निर्देश दिए कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 को निर्माण एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए समस्त राजस्व एवं पुलिस अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर संवाद करें एवं संयुक्त दल बनाकर समस्त मतदान केंद्रों का निरीक्षण करें।  वहां आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराएं ।उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन पूरी निष्पक्षता एवं शांति से संपन्न कराने के लिए आज से ही जिला एवं पुलिस प्रशासन आपस में समन्वय के साथ कार्य करें।  सेक्टर अधिकारी ,जोनल अधिकारी एवं संबंधित अनुभाग के अनुभाग अधिकारी संबंधित थाना प्रभारी अपने अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर वहां पर सर्वप्रथम वर्षा एवं धूप से बचने के लिए छांव की व्यवस्था करें।  शौचालय पेयजल विद्युत व्यवस्था मतदान दल को रुकने के लिए अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जावे ।उन्होंने कहा कि मतदान दल को खाना, स्वल्पाहार एवं चाय की भी व्यवस्था की जाए ।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आर्य ने निर्देश दिए कि लगातार समस्त मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते रहें एवं आवश्यक रिपोर्ट तत्काल उप जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रस्तुत करें ।उन्होंने निर्देश दिए कि सामग्री वितरण एवं मतदान दलों को पहुंचने के लिए रूट चार्ट तैयार करें ।उन्होंने निर्देश दिए कि कम्युनिकेशन प्लान के माध्यम से समस्त मतदान केंद्रों एवं उनकी भौगोलिक परिदृश्य की जानकारी अपने पास रखें।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए कि क्योंकि चुनाव वर्षा काल में हो रहे हैं इसलिए समस्त आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं उन्होंने कहा कि समस्त मतदान केंद्रों का रूट चार्ट एवं पहुंच मार्ग का मैप तैयार करें।


इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक  तरुण नायक ने कहा कि अपराधियों पर कार्रवाई शीघ्र तेज करें एवं पुराने वारंटीओं पर भी कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि संबंधित थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र की मतदान केंद्रों की आदतन अपराधियों एवं समस्त अन्य प्रकार की जानकारी अपने पास रखें एवं आवश्यकतानुसार कठोर कार्रवाई करें ।पुलिस अधीक्षक श्री नायक ने कहा कि राजस्व अधिकारियों के साथ समस्त अनुविभागो, तहसीलों में फ्लैग मार्च समय-समय पर निकाले जाए। पुलिस अधीक्षक श्री नायक ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 संपन्न होते समय यदि अति वर्षा होती है तो उसके भी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित की जाए। पुलिस अधीक्षक श्री नायक ने निर्देश दिए कि आदतन अपराधियों एवं अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी एवं बाउंड ओवर करने के लिए संबंधित अपराधियों के ग्रामों में जाकर कार्रवाई करें।

रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की बैठक संपन्न

पूरी पारदर्शिता निष्पक्षता एवं आयोग के निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए  पंचायत चुनाव संपन्न कराएं । उक्त निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की बैठक में दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन, समस्त अनुविभागों के अनुविभागीय अधिकारी तहसीलदार नायब तहसीलदार एवं समस्त रिटर्निंग अधिकारी सहायक रिटर्निंग अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने रिटर्निंग एवं सहायक अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिए कि पंचायत निर्वाचन 2022 पूरी पारदर्शिता एवं आयोग के निर्देशों का का पालन करते हुए संपन्न कराएं । उन्होंने निर्देश दिए कि 30 मई दिन सोमवार से नाम निर्देशन की प्रक्रिया आयोग के निर्देशानुसार प्रारंभ हो रही है इसमें समस्त रिटर्निग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें एवं उनको नामनिर्देशन जमा एवं विक्रय के मुख्य स्थान पर चस्पा करें। जिससे समस्त जानकारी आम जनता पूरी पारदर्शिता के साथ प्रस्तुत रहे ।
कलेक्टर श्री आर्य ने समस्त अभ्यार्थियों एवं उनके सहयोगी यों से भी अपील की है कि वह निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पूर्णता पालन करें एवं निर्वाचन प्रक्रिया में सहयोग प्रदान करें । उन्होंने कहा कि समस्त रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी आपस में समन्वय एवं संवाद बनाए रखें एवं जनप्रतिनिधियों एवं अभ्यार्थियों से भी नामनिर्देशन के समय सामंजस्य एवं समन्वय के साथ कार्य करें।कलेक्टर श्री आर्य ने समस्त रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश दिए कि पंच सरपंच जनपद एवं जिला पंचायत के अभ्यर्थियों के नामांकन की चेक लिस्ट के अनुसार सूक्ष्मता से परीक्षण करें। कलेक्टर श्री आर्य ने निर्देश दिए कि समस्त रिटर्निंग अधिकारी अपने अपने क्षेत्र की मतदान केंद्रों की अद्यतन जानकारी प्राप्त करें।
 कलेक्टर श्री आर्य ने निर्देश दिए कि समस्त राजस्व के अधिकारी पुलिस अधिकारियों के साथ लगातार समन्वय सामंजस्य संवाद बनाए रखें एवं संयुक्त रूप से मतदान केंद्रों का निरीक्षण करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें