MP : जनपद पंचायत का CEO को 10 हजार की रिश्वत लेते रँगे हाथों पकड़ा लोकायुक्त पुलिस ने
रीवा। रीवा की जवा जनपद पंचायत के सीईओ को लोकायुक्त पुलिस ने छापामार कार्यवाई में 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा। एक सरपंच से मनरेगा के तहत कराए गए कामों के बिलों के भुगतान के एवज में रिश्वत मांगी थी।
सरकारी बंगले पर हुआ ट्रेप सीईओ
लोकायुक्त एसपी गोपाल सिंह धाकड़ के मुताबिक रीवा की जनपद पंचायत जवा के सीईओ अरुण कुमार भारद्वाज के खिलाफ रोली ग्राम पंचायत के सरपँच रेवा प्रसाद द्विवेदी ने शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमे मनरेगा के तहत कराए गए कार्यो के भुगतान के एवज में15 हजार रुपये सीईओ मांग रहा है। 5 हजार की राशि दे चुका है। बकाया राशि के लिए दवाब बनाया जा रहा है। शिकायत सही मिलने पर लोकायुक्त की टीम ने सीईओ अरुण भारद्वाज को उसके सरकारी बंगले पर 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा।
लोकायुक्त DSP प्रवीण सिंह परिहार के नेतृत्व में यह कार्यवाई हुई। जैसे ही सरपँच रिश्वत देकर बाहर निकला । टीम ने अंदर जाकर सीईओ अरुण कुमार को रँगे हाथों पकड़ लिया। उसके खिलाफ भ्र्ष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाई की जा रही है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें