मेडिकल कालेज में शुरू होगी हृदय रोगियों के उपचार के लिए कैथ लैब :MLA शैलेंद्र जैन
सागर। विधायक शैलेंद्र जैन ने प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग से मुलाकात कर सागर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में कैथलैब शुरू करने के विषय में चर्चा की और से अभिलंब शुरू करने की मांग की उल्लेखनीय है कि विगत वर्ष बजट सत्र में चिकित्सा शिक्षा मंत्री द्वारा विधायक जैन की मांग पर सागर में कैथलैब (हृदय रोगियों के उपचार) लगाए जाने की घोषणा की थी इसके संबंध में बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज प्रशासन द्वारा चिकित्सा शिक्षा विभाग को प्रस्ताव प्रेषित कर दिया गया था,मंत्री विश्वास सारंग ने विधायक जैन को आश्वस्त किया है कि यह विषय कैबिनेट की बैठक में रखा जाना है इसे कैबिनेट की बैठक उपरांत अनुमोदित कर हम इसी वर्ष 2022 में कैथलेब की शुरुआत करेंगे। विधायक जैन ने बताया कि हम इसी वर्ष बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर में कैथलैब की शुरुआत करेंगे ताकि सागर शहर वासियों को हृदय रोग के उपचार के लिए भोपाल,इंदौर और जबलपुर ना जाना पड़े और अत्यंत रियायती दर पर मेडिकल कॉलेज में ही हम हमारे बुंदेलखंड वासियों का इलाज कर सकें।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें