मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह की उपहार सामग्री घटिया★ पूर्व मंत्री हर्ष यादव ने की जांच की मांग★ देवरी में अव्यवस्थाओं भरा हुआ सामूहिक विवाह सम्मेलन

मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह की उपहार सामग्री घटिया

★ पूर्व मंत्री हर्ष यादव ने की जांच की मांग

★ देवरी में अव्यवस्थाओं भरा हुआ सामूहिक विवाह सम्मेलन

सागर। मध्य्प्रदेश में इन दिनों मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामूहिक विवाह बढ़ी संख्या में हो रहे है। इसमें 55 हजसर रुपयों की उपहार सामग्री, चेक और आयोजन का खर्चा आदि रहता। सागर जिले में बड़े पैमाने पर आयोजन हो रहे है। इनमे बंटने वाली उपहार सामग्री  और  भोजन व्यवस्था आदि के टेंडर हुए है। उपहारसांगरी और भोजन आदि की गुणवत्ता के मामले सामने आने लगे है। टेंडरों में हेराफेरी के आरोप भी लगने लगे है। 
सागर जिले के देवरी में आयोजित मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 38 जोड़ो की शादियां हुई। आयोजन में खराब खाना की शिकायत मिली। वही उपहार सामग्री घटिया स्तर की मिली। पूर्व मंत्री और  क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव ने सम्मेलन में पहुचकर पूरी व्यवस्थाएं देखी । उपहार सामग्री को ढेखा। उन्होंने साफ कहा कि यह घटिया समग्री बंट रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत जो सामग्री वितरित हो रही है। उसकी गुणवत्ता ठीक नही है।  कई आयोजनों में इसकी शिकायत मिल रही है। भ्र्ष्टाचार का जरिया ये सामग्री बनी है। 




38 शादियां हुई सम्पन्न
  
देवरी जनपद पंचायत द्वारा नगर एवं जनपद पंचायत की विभिन्न पंंचायतो में 38 जोंडो के जनपद पंचायत द्वारा पंजीकरण कर 20 मई दिन शुक्रवार को देवरी कृषि उपज मंडी प्रांगण में 35 जोडे हिन्दु विवाह हिन्दु रीति-रिवाज से एवं 3 जोडो के निकाह किये गये। मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह,निकाह योजना के अन्तर्गत जनपद पंचायत द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसके मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल एवं विशिष्ट अतिथि विधायक हर्ष यादव को बनाया गया।परन्तु केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल कार्यक्रम मे अनुपस्थित रहे। जिस कारण विशिष्ट अतिथि विधायक हर्ष यादव ने श्री गणेश भगवान की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान अनेको अव्यवस्थाये देखने को मिली।
 जिसमें जनपद पंचायत द्वारा पेयजल के लिए टेंकर उपलब्ध कराए गए थे,परन्तु आगंतुको को पानी पिलाने वालो की व्यवस्था न होने के कारण लोग परेशान होते रहे। साथ ही कार्यक्रम में वर,वधु के परिजनो को भोजन व्यवस्था में आलू, टमाटर की सब्जी लंबे समय से बनी होने के कारण खराब हो चुकी थी। जिसकी शिकायत पत्रकारो द्वारा एसडीएम एवं जनपद पंचायत सीईओ से की गई जो खराब हो चुकी थी।

कन्यादान का महाकुंभ: करीब 800 जोड़ो की हुई शादी,★ अपनी उपहार सामग्री को ले जाते नजर आए दूल्हा-दुल्हन★ शहर में शादी के जश्न सरीखा माहौल★ 21 हजार शादी का बनेगा विश्व रिकार्ड, मंत्री भार्गव का करेंगे नागरिक अभिनंदन : केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल★ मैं जीवित रहूं न रहूं , कन्यादान कार्यक्रम चलता रहेगा : मंत्रीगोपाल भार्गव


 उन्होंने कहा कि सब्जी ज्यादा समय की होने के कारण खराब हो गई। इसलिए सभी को अचार के साथ पूडी खाने की सलाह दी गई। शासन द्वारा विवाह सम्मेलन के दौरान जो गृहस्थी का सामान भेंट स्वरूप उपलब्ध कराया गया।
जिसकी क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव  ने जांच की तो समस्त सामान घटिया होने के कारण विधायक ने कार्यक्रम स्थल पर ही जनपद सीईओ को पत्रकारो के समक्ष कहा कि जो यह सामान भेंट स्वरुप प्रदान किया गया है,यह बहुत ही घटिया है। साथ ही सम्मेलन के दौरान जो जोडो का विवाह किया जा रहा है। जिसमे फर्जी जोडो की शिकायत मिली है। जिसकी जांच कराई जायेगी। और गडबडी करने वाले सबंधित अधिकारियो,कर्मचारियो के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। कार्यक्रम के दौरान वर,वधु को गृहस्थी का सामान एवं ग्यारह हजार रूपए का चेक प्रदान किया गया। इस मामले में सम्बंधित अधिकारी का कहना है कि  टेंडर के जरिये यह सामग्री मंगाई है जिसे वितरित किया जा रहा है । गर्मी के कारण खाना ठंडा गड़बड़ हुआ है 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें