संदली चादर के साथ धामोनी वाले बाबा का तीन दिवसीय उर्स प्रारम्भ
★ शनिवार और रविवार की तमाम रात चलेगा कव्वालियों का जंगी मुकाबला
सागर।सर्वधर्म कौमी एकता के प्रतीक हजरत सैयद मोहम्मद इश्हाक बली शामी उर्फ बाबा बालजति शाह रह.अलैह धामौनी वाले बाबा के तीन दिवसीय सालाना उर्स के पहले दिन शुक्रवार को बाद नमाज जुमा दरगाह प्रबंध कमेटी,उर्स कमेटी और बाबा के श्रद्धालुओं, अकीदतमंदो द्वारा पूरी श्रद्धा और गरिमा के साथ बाबा की दरगाह पर संदली चादर पेश की जाकर नाते पाक, सलाम पेश किया जाकर देश की एकता और अखण्डता, अमन, चैन की दुआ की गई एवं तबर्रुख प्रसादि का वितरण किया गया। बाबा की दरगाह पर संदली चादर पेश होने के साथ ही सदियों से चले आ रहे तीन दिवसीय सालाना उर्स प्रारम्भ हुआ और बाद नमाज इशा मीलाद शरीफ हुई।
धामोनी वाले बाबा के सालान तीन दिवसीय उर्स के दूसरे दिन 28 मई शनिवार को रात 8 बजे कब्बाली प्रोग्राम का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक एवं उर्स कमेटी अध्यक्ष श्री तरबर सिंह लोधी ( बन्टू भैया ) एवं आमंत्रित अतिथिगणों के द्वारा किया जावेगा। उद्घाटन कार्यक्रम उपरांत हिंदुस्तान के मशहूर फनकार अमान अफजल कव्वाल पार्टी मुजफ्फर नगर और शाहिद साबरी कव्वाल पार्टी कोटा राजिस्थान के बीच तमाम रात कव्वालियों का मुकाबला होगा। धामौनी दरगाह प्रबंध कमेटी, उर्स कमेटी ने बाबा के श्रद्धालुओं से उर्स में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होकर उर्स आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।
इस अवसर पर धामौनी दरगाह प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद हारून बन्डा बाले, उपाध्यक्ष अब्दुल अजीज,कोषाध्यक्ष मो.इरशाद रंगरेज, अशरफ खान, हाजी अब्दुल मजीद, मो. ताहिर, रफीक सिद्दीकी, परसोत्तम मास्टर,अनवर खान,चांद खान, राजू खान, परसोत्तम मास्टर,जमना प्रसाद, बल्ली भाई, मुहम्मद नफीस, जिबरील खान, आमिर बाबा, मुह.अय्यूब सहित नायब तहसीलदार बन्डा, बहरोल थाना प्रभारी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियो सहित बड़ी संख्या में बाबा के श्रद्धालु मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें