आदर्श संगीत महाविद्यालय सागर के संस्थापक डॉ हर्ष चतुर्वेदी का निधन
सागर 14 मई. आदर्श संगीत महाविद्यालय सागर के संस्थापक डॉ हर्ष चतुर्वेदी का आज लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. वे 81 वर्ष के थे. उनका अंतिम संस्कार कल रविवार की सुबह गोपालगंज मुक्तिधाम में किया जायेगा.कवि, लेखक, साहित्यकार, संगीतकार डॉ चतुर्वेदी ने 1982 में बस स्टैंड के समीप सागर संभाग के पहले संगीत महाविद्यालय की स्थापना की थी।
उनका जन्म बनारस उप्र में हुआ. शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल में हिंदी विषय में व्याख्याता के पद पर सेवाएं दीं. जिसके पश्चात उन्होने आदर्श संगीत कला निकेतन की सागर में शुरूवात की तथा आदर्श संगीत महाविद्यालय की स्थापना 1982 करके संस्थापक प्राचार्य रहे । वे अपने पीछे भाई शील कुमार डा प्रेम कुमार पुत्र डा आनंद प्रसन्न प्रमोद और पुत्री शोभा एवं कल्पना ,नाती नातिन सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए. उनकी अंतिम यात्रा कल सुबह 9.00 बजे गोपालगंज स्थित नाखरे गली से निकलेगी.
ॐशांति🙏🏼
जवाब देंहटाएं