Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर जिले के क्या हाल है...सीएम शिवराज सिंह ने पूछा कमिश्नर - कलेक्टर से

सागर जिले के क्या हाल है...सीएम शिवराज सिंह ने पूछा कमिश्नर - कलेक्टर से

सागर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह आज सागरमें एक वैवाहिक समारोह में हिस्सा लेने आये। इस दौरान सागर जिले के विकास कार्यो और अन्य हालातो की चिंता भी दिखी। 






सीएम शिवराज के स्वागत के लिए हेलीपेड पर  कमिश्नर मुकेश शुक्ला, आईजी अनुराग, कलेक्टर दीपक आर्य और एसपी तरुण नायक आदि खड़े हुए थे। जैसे ही सीएम शिवराज सिंह अधिकारियों से मिले तो तुरंत पूछा "बाकी क्या हाल जिले के..." यह पूछते ही कलेक्टर ने फौरन कहा सब ठीक है।
आगे बात होती उसी समय मंत्रियों और भाजपा नेता स्वागत केलिए आगे आ गए। 

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive