मुनि भृगु के प्रकटोत्सव पर कार्यक्रम आयोजित


मुनि भृगु के प्रकटोत्सव पर कार्यक्रम आयोजित


सागर 16 मई. वैशाख शुक्ल पूर्णिमा पर संस्कृत महाविद्यालय में मुनि भृगु का प्रकटोत्सव पर भार्गव ब्राह्मण समाज द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें समाज के बुर्जुगों का सम्मान किया गया.
   धर्मश्री स्थित संस्कृत महाविद्यालय में जिला भार्गव ब्राह्मण समाज द्वारा वैशाख शुक्ल पूर्णिमा पर मुनि भृगु का प्रकटोत्सव मनाया गया. इस दौरान भृगु संहिता के रचियता मुनि भृगु की पूजा अर्चना कर पंचोपचार विधि से की गई. 

कार्यक्रम के दौरान बीबी दुबे, केके सिलाकारी, डॉ सुरेश आचार्य, मणिकांत चौबे, पुरूषोत्तम मुन्ना चौबे, आरडी मिश्रा, हरप्रसाद मिश्रा आदि का सम्मान किया गया. कार्यक्रम का संचालन करते हुए यशोवर्धन चौबे ने समाज की पिछली बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि आगामी जुलाई माह में समाज के द्वारा युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन प्रस्तावित है. साथ ही आगामी कार्यक्रमों के बारे में रूपरेखा प्रस्तुत की.


    इस दौरान प्रमुख रूप से भार्गव ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष आशीष ज्योतिषी, शिवशंकर दुबे, सुशील भार्गव, मुकुल पुरोहित, दीपक दुबे, संध्या भार्गव, आशा सिलाकारी, बीके दीक्षित, आर्दश ज्योतिषी, राजवद्र्धन चौबे, भूपेंद्र अग्निहोत्री, राकेश चौबे, मनमोहन दीक्षित, राजेश शास्त्री, अनिमेश तिवारी, मौनू चौबे, मनोज चौबे, रत्ना दीक्षित, रजनीश भार्गव, संतोष सिलाकारी, रमाकांत मिश्रा अरूण गज्जू चौबे, राहुल चौबे, भुवनेश शर्मा, हेमंत चौबे आदि मौजूद थे. 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें