भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ की संभागीय बैठक संपन्न
सागर। भारतीय जनता पार्टी सहकारिता प्रकोष्ठ की संभागीय बैठक आज सागर में धर्मश्री स्थित पार्टी कार्यालय में संपन्न हुई बैठक प्रारंभ के पहले भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री मदनलाल राठौर भाजपा बुनकर प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक नारायण प्रसाद कबीरपंथी प्रदेश सह संयोजक एवं सागर संभाग के प्रभारी श्री देवी दीन दुबे भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शैलेश केशरवानी सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक वीरेंद्र पाठक जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र जारोलिया विनोद गुर्जर महेश कोरी आदि अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर भारत माता पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण किया तत्पश्चात संभागीय बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री मदनलाल राठौर ने कहा कि लोगों को एकत्र करने की एक सूत्र में बांधने की सहकारिता क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं भाजपा कार्यकर्ता सहकारिता के क्षेत्र में कठोर परिश्रम के साथ जुड़कर कार्य करें निश्चित रूप से सहकारिता के क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी को सफलता हासिल होगी उन्होंने भाजपा सहकारिता के क्षेत्र में काम करने वाले पार्टी के कार्यकर्ता एवं विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को पार्टी संगठन से जोड़कर जिला स्तर एवं मंडल स्तर पर भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ का अति शीघ्र गठन करने का आह्वान किया तत्पश्चात भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शैलेश केशरवानी ने कहा कि सहकारिता का क्षेत्र बड़ा क्षेत्र है इसमें पार्टी कार्यकर्ता अध्ययन करने के बाद लोगों को जोड़ने के लिए परिश्रम के साथ कार्य करें जिससे पार्टी को सहकारिता के क्षेत्र में अपार सफलता मिलेगी ।
स्वागत भाषण देते हुए भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ वीरेंद्र पाठक ने कहां की सहकारिता के क्षेत्र में हम सभी पार्टी कार्यकर्ता भाजपा संगठन एवं सरकार की मंशा अनुसार जुड़कर कार्य करने के लिए संकल्पित है सहकारिता के क्षेत्र में लोगों को एकजुट कर जमीनी स्तर पर काम उतारने के लिए एकजुट होकर कार्य करेंगे बैठक का संचालन श्याम तिवारी ने एवं आभार भाजपा के वरिष्ठ नेता रमेश रावत ने व्यक्त किया बैठक में प्रमुख रूप से संतोष दिक्षित प्रमोद तिवारी मदन गुर्जर राहुल राजेश नायक रामपाल पटेल अरविंद तोमर बिंद्रावन अहिरवार जगन्नाथ गोरैया प्रदीप राजोरिया राजकुमार सिंह धनोरा सहित बड़ी संख्या में भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के सागर संभाग के अपेक्षित श्रेणी के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें