Editor: Vinod Arya | 94244 37885

बड़ा बाजार छात्र संघ की प्रबंध कार्यकारिणी घोषित

बड़ा बाजार छात्र संघ की प्रबंध कार्यकारिणी घोषित

सागर। बड़ा बाजार छात्र संघ की 25 सदस्यीय प्रबंधकार्यकारिणी घोषित की बड़ा बाजार छात्र संघ अध्यक्ष शुभम घोपी ने प्रबंधकार्यकारिणी छात्र संघ के संरक्षक लालचंद घोषी एवं सह संयोजक प्रदीप राजोरिया की सहमति से घोषित की जिसमें उपाध्यक्ष निखिल साहू, पीयूष चौरसिया, कौशल घोषी गौतम खटीक एवं महामंत्री अमनसिंह ठाकुर, नवनीत घोषी, आदर्श दुबे, आजाद सिपोल्या एवं संगठन मंत्री अमरदीप घोषी, कोषाध्यक्ष आयुष्मान ठाकुर, सह कोषाध्यक्ष कार्तिक साहू एवं मीडिया प्रभारी प्रियांश पचौरी, सह मीडिया प्रभारी सौरभ राजपूत, कार्यालय मंत्री छोटू शर्मा, प्रचारमंत्री प्रभांशु ताम्रकार, धीरज विश्वकर्मा, राजा ठाकुर, कार्यकारिणी सदस्य आनंद घोषी अभिषेक (अनमोल) रजक, अजय जैन, यागेश सेन, जयदीप शर्मा, रिपांक नामदेव, रवि ठाकुर, प्रशांत रजक को बनाया है।


Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com