भगवान परशुराम प्रकटोत्सव : भार्गव भृगु ब्राह्मण समाज सागर ने की पूजा अर्चना

भगवान परशुराम प्रकटोत्सव : भार्गव भृगु ब्राह्मण समाज सागर ने की पूजा अर्चना




सागर।  भार्गव भ्रुगूब्राह्मण समाज सागर के तत्वाधान में अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर भार्गव भूषण ब्रह्म ऋषि भार्गव भगवान परशुराम उत्सव दिवस पर श्री दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर झील बोट क्लब परकोटा सागर में प्रातः काल षोडश संस्कार विधि से उनका पूजन अर्चन किया गया एवं परिवार समाज और राष्ट्र की सुख समृद्धि के लिए आहुति के द्वारा संपूर्ण कार्यक्रम समाहित किया गया है
आज का पूजन का कार्य पण्डित यशोवर्धन चोबे द्वारा संपन्न किया गया है । उनोहने ब की  आज त्रेता युग का आरंभ है आज ही के दिन मां गंगा पृथ्वी पर प्राप्त हुई आज ही के महाभारत काल के धर्मराज युधिष्ठिर कोको अक्षय पात्र प्राप्त हुआ। अक्षय तृतीया के दिन ही वाल्मीकि मुनि जो कि वल्कल वस्त्रों को धारण करते थे जिनके ऊपर मिट्टी और धूल की कितनी परतें जमा हो गई थी कि उनके ऊपर सर पर विराजमान हो गए थे। ऐसे मुनि ने आज मरा मरा कहते हुए राम नाम के शब्द को आज प्राप्त किया और संसार में अक्षर रूप में स्थापित किया है।




कार्यक्रम में भार्गव भ्रुगू ब्राह्मण समाज सागर के जिला अध्यक्ष आशीष ज्योतिषी यशोवर्धन चौबे, दीपक दुबे ,शिव शंकर दुबे बीएल दीक्षित, साहित्य चौबे ,रजनीश भार्गव भूपेश भार्गव ,विनोद चौबे ,राहुल चौबे संतोष सिला कारी ,संध्या सिलाकारी ,महेश दत्त भार्गव, दीपू अग्निहोत्री मनोज चौबे सुशील भार्गव आदि शामिल हुए।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive